उकलाना में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला : आरोपी युवक वीडियो बना कर चार साल से कर रहा था ब्लैकमेल

उकलाना। हिसार जिले के उकलाना के नजदीक लगते एक गांव में विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कंडूल निवासी बलविंद्र उर्फ काला ने त्योहार के प्रसाद के नाम पर विवाहिता को चार साल पहले नशीला लड्डू खिलाया। विवाहिता के बेहोश होने के बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार विवाहिता का शोषण कर रहा था। उकलाना पुलिस ने मामले में विवाहिता की शिकायत पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि चार साल पहले दिवाली के दिन वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान आरोपी बलविंद्र प्रसाद के लड्डू लेकर उसके घर आया और उसे लड्डू खिला दिया। लड्डू खाने के बाद वह बेहोश हो गई और मौका पाकर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़िता को बलविंद्र ने बताया कि उसने अश्लील वीडियो बना ली है, अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। जांच अधिकारी एसआई गुड्डी के अनुसार पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।