पहले पत्नी की हत्या की फिर उसके कपड़े फाड़े और ब्लेड से उसके बाल काटे, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

रोहतक। यहां हत्या की ऐसी संगीन वारदात सामने आई है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाए। आखिर पति इस हद तक भी गुजर सकता है शायद उसकी पत्नी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा। पहले पत्नी की हत्या की और फिर शव को झाड़ियों में ले जाकर कपड़े उतार दिए। ऐसा आरोपी ने इसलिए किया क्योंकि पुलिस को लगे कि किसी ने दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की हो। इसके बाद भी आरोपी का वहशीपन खत्म नहीं हुआ। वह ब्लेड लेकर आया और फिर पत्नी के शव के पास बैठकर उसके सिर के भी बाल काट दिए, जिससे लगे कि ये महिला मंदबुद्धि है। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो इस वारदात का खुलासा हुआ।
गौरातलब है कि 9 अगरूत कसे न्यू राजेंद्र कालोनी में झाड़ियों में एक महिला का सड़ा-गला अर्धनग्न शव बरामद हुआ था। दो दिन बाद महिला की पहचान बिहार के अररिया जिला निवासी मुन्नी उर्फ मीनू के रुपये में हुई। महिला के पति का नाम प्रवीण है। पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने जानकारी दी है कि महिला के पति प्रवीण पर शुरू से ही उन्हें शक था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि आरोपित नशे का आदी है, वह तीन माह पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गया था। वहां पर उसकी मुलाकात मुन्नी उर्फ मीनू से हुई थी। वह उसे रोहतक लेकर आ गया, जहां पर उसके साथ शादी कर ली।