home page

चरखी दादरी में शराब ठेकादारों ने ठेकों पर जड़े ताले, जाने वजह…

दादरी। चरखी दादरी जिला के मुख्यालय दादरी में शराब ठेकेदारों ने सोमवार सुबह ठेकों के शटर गिरा कर ताले जड़ दिए। पूरे शहर में ठेके बंद हैं। इनके ठेकेदार ठेकों की चाबी सौंपने के लिए भिवानी रवाना हुए हैं। रोष शराब की अवैध बिक्री और कम रेट पर शराब बेचे जाने पर है। ठेकेदार जय
 | 
चरखी दादरी में शराब ठेकादारों ने ठेकों पर जड़े ताले, जाने वजह…

दादरी। चरखी दादरी जिला के मुख्यालय दादरी में शराब ठेकेदारों ने सोमवार सुबह ठेकों के शटर गिरा कर ताले जड़ दिए। पूरे शहर में ठेके बंद हैं। इनके ठेकेदार ठेकों की चाबी सौंपने के लिए भिवानी रवाना हुए हैं। रोष शराब की अवैध बिक्री और कम रेट पर शराब बेचे जाने पर है। ठेकेदार जय सिंह सांगवान के नेतृत्व में आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से शहर में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक रही है। यह शराब सस्ते में बेची जा रही है।

ठेकेदार जय सिंह सांगवान ने कहा कि कुछ ठेकेदार भी सरकारी रेट से कम मे शराब बेच कर माहौल खराब किए हुए हैं। शराब की अवैध बिक्री को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे उनको नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने सोमवार को दर्जनभर शराब ठेकों को बंद कराकर चाबी ली है। अब इसे आकारी विभाग को सौंपने भिवानी जाएंगे।