home page

रेवाड़ी के खेत बदरा से बेहाल : राजस्थान के साथ लगते 5 गांवों में बाढ़ के हालात

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बदरा आफत के रूप में बरस रहे हैं। पिछले 24 घंटे से बारिश रुकी ही नहीं है। जिससे राजस्थान के साथ लगते रेवाड़ी के 5 गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। राजस्थान की तरफ से आए पानी के कारण खंडोडा, मोहनपुर, टांकड़ी, कांकर, कुतिना व
 | 
रेवाड़ी के खेत बदरा से बेहाल : राजस्थान के साथ लगते 5 गांवों में बाढ़ के हालात

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बदरा आफत के रूप में बरस रहे हैं। पिछले 24 घंटे से बारिश रुकी ही नहीं है। जिससे राजस्थान के साथ लगते रेवाड़ी के 5 गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। राजस्थान की तरफ से आए पानी के कारण खंडोडा, मोहनपुर, टांकड़ी, कांकर, कुतिना व नया गांवों के खेतों में पानी भर गया है। रेवाड़ी प्रशासन ने विभागों को अलर्ट कर दिया है।

सिंचाई विभाग के अधिकारी खंडोडा पहुंच चुके है। पिछले 24 घंटे में रेवाड़ी में 87.5 एमएम बारिश हुई है। मनेठी में सबसे ज्यादा 107 एमएम बारिश दर्ज की गई। रविवार सुबह 8 बजे से जिले में जबरदस्त बारिश हो रही है। हालांकि शाम के समय बारिश कुछ हल्की हुई, लेकिन रातभर भारी बारिश होती रही। हालात यह बन गए हैं कि रेवाड़ी शहर ही नहीं, गांवों तक में जलभराव हो गया है।

राजस्थान से फिर आया पानी

रेवाड़ी राजस्थान के अलवर जिले से सटा हुआ है। यहां हर साल बरसात के मौसम में बाढ़ का खतरा बना रहता है, क्योंकि ज्यादा बारिश होने पर राजस्थान की ओर से पहाड़ी का सारा पानी साथ लगते रेवाड़ी की तरफ आता है। राजस्थान में भी पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ी के उपर से आने वाला पानी रविवार की रात से ही गिलोट सिरयानी व परतापुर चक के रास्ते रेवाड़ी के गांवों में घुस रहा है, जिससे खेत पानी से लबालब हो गए।

24 घंटे में रेवाड़ी में बारिश की स्थिति

– रेवाड़ी 73 एमएम

– मनेठी 107 एमएम

– पाल्हावास 97 एमएम

– धारूहेड़ा 63 एमएम

– डहीना 85 एमएम

– बावल 67 एमएम

– कोसली 106 एमएम

– नाहड़ 102 एमएम