परीक्षा में पास हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सीडीएलयू में देने पहुंचे इंटरव्यू

HR Breaking News, सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के पीएचडी की इंटरव्यू व काउंसलिंग सोमवार को शुरू हुई। पीएचडी परीक्षा में पास हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गठित कमेटी को इंटरव्यू दिया। विश्वविद्यालय में सुबह के समय साधारण विद्यार्थी की तरह गाड़ी में पहुंचे।
गौरतलब है पीएचडी का परीक्षा परिणाम रविवार दोपहर को घोषित किया गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में 26 विद्यार्थियों ने पास की है जबकि एक विद्यार्थी का जेआरएफ नेट होने पर 27 विद्यार्थी काउंसिलिंग में शामिल होंगे। परीक्षा में सामान्य विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत व अनुसूचित जाति के विद्यार्थी को 45 प्रतिशत अंक की जरूरत थी। पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में 11 सीटें हैं
यह भी जानिए
कल जारी होगी कट आफ लिस्ट
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिला प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी किया हुआ है। इंटरव्यू व काउंसलिंग के बाद मंगलवार को मेरिट लिस्ट जारी होगी। पीएचडी में दाखिला मिलने वालों को 9 मार्च को फीस जमा करवानी होगी।
11 मार्च को वेटिंग लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में दाखिला मिलने वालों को 12 मार्च तक फीस जमा करवानी होगी। इंटरव्यू व काउंसलिंग में भाग नहीं लेने वाले विद्यार्थियों को कट आफ लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को पहले ही अवगत करवा दिया था।
यह भी जानिए
हरियाणा को मिली एक और हाईवे की सौगात, 80 फीसदी काम हुआ पूरा, इन आठ जिलों को होगा फायदा
आना जाना लगा रहेगा
इंटरव्यू व काउंसलिंग में भाग लेने के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विश्वविद्यालय में आना जाना लगा रहेगा। पीएचडी करने से कुछ नया सीखने को मिलेगा। मुझे पढ़ने में बहुत ही रुचि है। इसलिए अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं। पढ़ने व सीखने की कोई आयु नहीं होती है।
दो बार हुई पीएचडी की परीक्षा
पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पीएचडी की दो बार परीक्षा आयोजित हुई है। पीएचडी की 20 फरवरी को परीक्षा हुई। जिस पर एक विद्यार्थी ने हिंदी में प्रश्नपत्र नहीं दिए जाने पर एतराज जता दिया। इस पर विश्वविद्यालय में रविवार को फिर से परीक्षा हुई। जिसमें अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से प्रश्न पत्र दिए गये।