Dera sacha sauda news : राम रहीम की सल्तनत पर हनीप्रीत का 'कब्जा': जेल से आई गुरमीत की ये चिट्ठी

HR BREAKING NEWS चिट्ठी में मतभेदों पर राम रहीम (Ram Rahim) की सफाई साफ झलक रही है। साथ ही वह अपने परिवार के विदेश में सेटल होने की बात भी कह रहा है। रोहतक की सुनारिया जेल (Sunaria Jail) से डेरा प्रेमियों के नाम गुरमीत की यह 9वीं चिट्ठी है।
ये भी पढ़ें फतेहाबाद में युवती से डेढ़ साल से दुष्कर्म, फिर लिव इन रिलेशनशीप में रखा, अब किया ये काम
रविवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा स्थित शाह सतनाम धाम (Shah Satnam Dham) में नामचर्चा के दौरान डेरा प्रेमियों के नाम लिखी राम रहीम की चिट्टी पढ़कर सुनाई गई। राम रहीम ने एक बार फिर सभी धर्मों का आदर करने और खुद ही 'गुरु' होने की बात दोहराई है।
ये भी पढ़ें विवाह के दिन पति को मिला पत्नी से हुए दुष्कर्म का वीडियो, जानिये फिर क्या हुआ
वहीं, मतभेद की चर्चाओं के बीच पहली बार डेरा प्रमुख ने पारिवारिक सदस्यों और हनीप्रीत का जिक्र किया। इससे उसने पारिवारिक रिश्तों में तल्खियों की बात पर विराम लगाने का प्रयास किया।। साथ ही कहा कि उसका परिवार अब विदेश में सेटल होने जा रहा है। डेरा प्रमुख के तीनों बच्चों और दामाद सहित पूरे परिवार का विदेश जाना तय है। डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर और उसकी पत्नी हरजीत कौर भी विदेश में ही रहेंगी।
फरलो के दौरान लिखी गई पूरी पटकथा
डेरे की अंदरूनी राजनीति और हनीप्रीत से मनमुटाव के कारण ही डेरा प्रमुख का परिवार विदेश जा रहा है। डेरा प्रमुख के परिवार के विदेश जाने की खबर से स्पष्ट है कि डेरे की कमान बैक डोर से हनीप्रीत के पास होगी। डेरे से जुड़े सूत्रों के अनुसार राम रहीम की 21 दिन की फरलो के दौरान ही यह पूरी पटकथा लिखी गई।
इस दौरान निवर्तमान चेयरपर्सन डॉ विपासना इंसा की जगह अब डॉ. पीआर नैन को नया चेयरपर्सन बना दिया गया है। डेरा मैनेजमेंट में भी कुछ बदलाव किए हैं। इसमें हनीप्रीत के समर्थकों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गुरुग्राम में डेरे के स्वच्छता अभियान के दौरान पहली बार हनीप्रीत ने अपना वीडियो जारी किया।
डेरा प्रमुख का दावा- सभी एकजुट
डेरा प्रमुख ने चिट्ठी में पहली बार अपने परिवार के सदस्यों के नाम लिए हैं। साथ ही जिक्र किया कि सभी लोग उन्हें लेने आए। पत्र के माध्यम से डेरा प्रेमियों को संदेश देते हुए डेरा प्रमुख ने लिखा कि हमारे सारे सेवादार, एडमिन ब्लॉक सेवादार, जसमीत, चरणप्रीत, हनीप्रीत, अमरप्रीत सब एक हैं और हमारे वचनों पर चलते हैं।
चारों हमें रोहतक इकट्ठे छोड़ने आए और वापस भी चारों इकट्ठे गए। जसमीत, चरणप्रीत और अमरप्रीत ने हमसे आज्ञा ली है कि 'उच्च शिक्षा' प्राप्ति के लिए वो अपने बच्चों के साथ उन्हें पढ़ाने विदेश जाएंगे। इसलिए प्यारी साध-संगत जी आपने किसी के भी बहकावे में नहीं आना है।
चिट्ठी में और भी कई बातें...
डेरा प्रमुख ने चिट्ठी में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के जल्दी खत्म होने और विश्व में शांति स्थापना की प्रार्थना की और साध-संगत से भी ऐसा करने का आह्वान किया।
डेरा प्रमुख ने लिखा कि कभी किसी धर्म की निंदा, बेअदबी या बुराई करनी तो दूर ऐसी कल्पना भी नहीं की। वह तो सर्वधर्म का 'सत्कार' करते हैं और सबको 'सत्कार' करने की शिक्षा देते हैं।
अप्रैल में डेरा सच्चा सौदा के 'स्थापना दिवस' के अवसर पर भंडारे का आयोजन होता है। पता चला है कि साध-संगत अप्रैल में रोहतक में भी 'सफाई महाअभियान' करना चाहती है इसलिए डेरा सच्चा सौदा के चेयरपर्सन डॉ. पीआर नैन इन्सां और जिम्मेदार प्रशासनिक अनुमति लेकर यह सेवा करें।
डेरा प्रमुख ने 6 मार्च को साध-संगत की ओर से गुरुग्राम में चलाए सफाई महाअभियान की प्रशंसा में लिखा कि हमारे गुरुग्राम से आने के बाद आपने वहां 'सफाई महा अभियान' चलाकर श्रद्धा की बेमिसाल 'मिसाल' कायम की।
डेरा प्रमुख ने लिखा कि साध-संगत हमेशा बढ़-चढ़कर आश्रम में आती रहे। हम आपके गुरु थे, हैं और हमेशा गुरु रूप में वचन देते हैं कि जितनी बार आप आश्रम में आएंगे, हर बार आगे से चौगुनी खुशियां व बरकतें हम परम पिता सतगुरु से दिलवाएंगे।