home page

सेक्टर 16-17 में करीब साढ़े तीन एकड़ में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सेक्टर 16-17 सहित आस पास के सेक्टरों व क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। आने वाली गर्मियों में उन्हें बिजली कटों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एचएसवीपी व बिजली विभाग की ओर से सेक्टर 16-17 में 33 केवी सब स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो
 | 
सेक्टर 16-17 में करीब साढ़े तीन एकड़ में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सेक्टर 16-17 सहित आस पास के सेक्टरों व क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। आने वाली गर्मियों में उन्हें बिजली कटों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एचएसवीपी व बिजली विभाग की ओर से सेक्टर 16-17 में 33 केवी सब स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इससे न केवल सेक्टर 16-17, बल्कि सेक्टर 9-11, सेक्टर 13 व पटेल नगर सहित आस पास के अन्य क्षेत्रों में बिजली लोड से बार बार कट लगने की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी। सेक्टर 16-17 वेलफेयर एसोसिएशन ने एचएसवीपी के बिजली विभाग के इस कदम पर भारी खुशी जताई है।

हकृवि का बाजरा हरियाणा के साथ-साथ अब अन्य प्रदेशों में भी लहराएगा परचम


एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि अभी जगह की कमी के चलते सेक्टर 13 स्थित 33 केवी सब स्टेशन से ही अन्य सेक्टरों में बिजली सप्लाई होती थी। लेकिन एरिया अधिक होने के कारण सेक्टरवासियों को बिजली कटों का सामना करना पड़ रहा था। विशेष तौर पर गर्मी के दिनों में भारी लोड के चलते आस पास के सेक्टरों में लंबे बिजली कट की परेशानी सामने आ रही थी। इसी समस्या के समाधान को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार एचएसवीपी व बिजली निगम के अधिकारियों के लगातार संपर्क बनाए हुए थे। अब एचएसवीपी विभाग की ओर से सेक्टर 16-17 में करीब साढ़े तीन एकड़ में 33 केवी सब स्टेशन बनाया जाएगा। यह सब स्टेशन बनने से अब सेक्टर 13 के सब स्टेशन पर लोड आधा हो जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से जमीन संबंधी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि अगली गर्मियों तक यह सब स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके उपरांत सेक्टरवासियों को बिजली समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।