home page

लघु सचिवालय परिसर में अतिरिक्त प्रशासनिक ब्लॉक खंड का होगा निर्माण : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में अतिरिक्त प्रशासनिक ब्लॉक एवं वाहन पार्किंग का निर्माण करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) द्वारा प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपेट मशीनों के रखरखाव के लिए वेयर हाउस का निर्माण,
 | 
लघु सचिवालय परिसर में अतिरिक्त प्रशासनिक ब्लॉक खंड का होगा निर्माण : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में अतिरिक्त प्रशासनिक ब्लॉक एवं वाहन पार्किंग का निर्माण करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) द्वारा  प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपेट मशीनों के रखरखाव के लिए वेयर हाउस का निर्माण, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम तथा राजस्व कॉलोनी का निर्माण भी करवाया जाना है।   

हरियाणा वीर और शहीदी दिवस पर शहीदों को किया नमन

  

शुक्रवार को वित्तायुक्त संजीव कौशल द्वारा जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा (भवन व मार्ग शाखा) करवाये जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उन्होंने यह जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हांसी में बनाए जाने वाले एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के आवासीय परिसर के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन आवास स्थलों के निर्माण कार्यों पर 2 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने वित्तायुक्त से विकास कार्यों को लेकर मुख्यालय के स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी चर्चा की, ताकि इन विकास कार्यों को शीघ्र शुरू करवाया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने लघु सचिवालय परिसर की चार दीवारी के निर्माण कार्य को लेकर भी विस्तारपूर्वक जानकारी रखी।  इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता मनोज ओल्ला, सुरेेंद्र दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।