home page

ओ३म् पताका फहरा एवं यज्ञ के द्वारा आर्य समाज का वार्षिकोत्सव प्रारंभ

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के आर्य समाज मॉडल टाउन का वार्षिकोत्सव वेद मंत्रों के पाठ के साथ यज्ञ करके प्रारंभ हुआ। यज्ञ के उपरांत आर्य समाज, मॉडल टाऊन के प्रधान सेठ जगदीश प्रसाद आर्य के कर कमलों से ध्वजारोहण हुआ। इसके पश्चात सत्संग में पं. प्रदीप शास्त्री ने जब प्रभु तेरे चरणों में सर झुक
 | 
ओ३म् पताका फहरा एवं यज्ञ के द्वारा आर्य समाज का वार्षिकोत्सव प्रारंभ

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के आर्य समाज मॉडल टाउन का वार्षिकोत्सव वेद मंत्रों के पाठ के साथ यज्ञ करके प्रारंभ हुआ। यज्ञ के उपरांत आर्य समाज, मॉडल टाऊन के प्रधान सेठ जगदीश प्रसाद आर्य के कर कमलों से ध्वजारोहण हुआ। इसके पश्चात सत्संग में पं. प्रदीप शास्त्री ने जब प्रभु तेरे चरणों में सर झुक गया, अब जमाने की मुझको चिंता नहीं, भजन के माध्यम से ईश्वर भक्ति पर अपने विचार रखे। मुख्य प्रवक्ता आचार्य वेद प्रकाश श्रोत्रिय ने कहा कि मनुष्य का अचार और विचार शुद्ध होना चाहिए। आचार को शुद्ध करने के लिए वेद अभ्यास करना चाहिए, बिना वेद पढ़े व्यक्ति अपने विचार ठीक नहीं कर सकता और बिना विचारों के आचार ठीक नहीं हो सकता इसलिए यदि मनुष्य सुख चाहता है तो वेद पढ़े।

स्वामित्व योजना : 102 गावों में 14 हजार 588 व्यक्तियों की संपत्तियों की हुई रजिस्ट्रियां


 कार्यक्रम के संचालक एवं यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने कहा कि आज पर्यावरण बहुत दूषित हो गया है इसकी शुद्धि के लिए हम सबको यज्ञ करना चाहिए। यज्ञ से जल और वायु की शुद्धि होती है। इस अवसर पर सेठ जगदीश प्रसाद आर्य, गंगादत्त अहलावत, ओम सिंह लांबा, पवन रावलवासिया, रामकुमार रावलवासिया, पूर्व तहसीलदार महावीर, रामपाल आर्य, वीरेन्द्र आर्य, राजेश आर्य, सिम्मी काठपाल, कल्याणी आर्या, सविता वेदांशु आदि उपस्थित रहे। आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने बताया कि 18 सितम्बर तक रोजाना प्रात: 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भजन व प्रवचन होंगे। 19 सितम्बर को कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक भजन-प्रवचन होंगे।

News Hub