आईजी ने मूक व श्रवण बाधित बच्चों का बढ़ाया हौसला

एएचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के आईजी राकेश कुमार आर्य ने आज अपने कार्यालय में दो दर्जन मूक और श्रवण बाधित बच्चों से मिले व उनसे संवाद किया। उन्होंने बच्चों मे टैलेंट देख व उनकी प्रशंसा की । मूक बधिर बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर कलाकृतियों को देखा।
फोटो वायरल करने की धमकी देने की एवज में चार लाख रुपये लेने वाला आरोपित गिरफ्तार
उनके अध्यापकों ने बतलाया की 20 सितंबर से 26 सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय दिवस आफ साईन लेंग्वेज के रूप मे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आम लोग भी मूक बधिर लोगो की संख्या उनकी समस्या व उनकी भाषा के साइन को जान सके व समाज मे उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके । कार्यालय के सभी कर्मचारीयो ने भी उनके साईन आप लेगबेज का समझा आईजी ने सभी बच्चो व उनके अध्यापकों से बच्चो के रहने, खाने व स्कूल बारे सारी जानकारी ली बच्चो को रिफ्रेशमेंट करवाया गया सभी ने आईजी हिसार मंडल का अभिवादन किया।