मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के कार्यो में तेजी लाए अधिकारी : उपायुक्त

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजना से संबंधित किए जाने वाले सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की पहचान की जा रही है।
मिथेन गैस के उत्सर्जन को रोकने के लिए भी सार्थक कदम उठाने होंगे: कुलपति प्रो. काम्बोज
योजना के तहत अंत्योदय परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये प्रति वर्ष करने की घोषणा की है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना में शामिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सर्वे करके लोगों को चिन्हित किया जाएगा तथा बाद में संबंधित विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से जोडक़र लाभांवित किया जाएगा, ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी की जा सके। इस योजना के तहत नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिन विभागों के पास लोगों के आवेदन आ रहे हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी उसके डाटा को चैक करें तथा जिन योजनाओं के तहत उनको लाभान्वित किया जा सकता है, उन योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं। योजना को सुचारू ढंग से क्रियान्वित करने के लिए जोनल कमेटी तथा नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र सिंह, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हांसी के एसडीएम जितेंद्र अहलावत, जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र भारद्वाज, मार्केट कमेटी के प्रशासक असवीर नैन, कृषि विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार फोगाट, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एडीआईओ अखिलेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।