home page

अधिक से अधिक पेड़ लगाओ, जीवन को सुदृढ़ बनाओ: ईश्वर मालवाल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की दायित्व फाउंडेशन के ग्रामीण प्रभारी ईश्वर मालवाल ने कहा कि पिछले दिनों कोरोना महामारी ने देश व प्रदेश में जो हाहाकार मचाया था, उससे हर आदमी के आंखों में डर और भय का माहौल बन गया था। इस महामारी में ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी, जिसने साबित
 | 
अधिक से अधिक पेड़ लगाओ, जीवन को सुदृढ़ बनाओ: ईश्वर मालवाल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की दायित्व फाउंडेशन के ग्रामीण प्रभारी ईश्वर मालवाल ने कहा कि पिछले दिनों कोरोना महामारी ने देश व प्रदेश में जो हाहाकार मचाया था, उससे हर आदमी के आंखों में डर और भय का माहौल बन गया था। इस महामारी में ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी, जिसने साबित कर दिया कि अगर हम समय रहते नहीं संभले तो आने वाले दिनों में इसके ओर भी अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। मालवाल शुक्रवार को फाउंडेशन के चेयरमैन निहाल सिंह सैनी के सानिध्य और संरक्षक जगत लोहान की अध्यक्षता में प्रसार भारती परिसर में पौधारोपण अभियान के दौरान अपने विचार रख रहे थे।

हर मेढ़ पर पेड़ अभियान चलाएगा एचएयू, अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए करेंगे जागरूक : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज


मालवाल ने कहा कि दायित्व फाउंडेशन के इस मिशन के तहत जहां हर वर्ष वन महोत्सव के समय हर गांव, मोहल्ले, कस्बे एवं शहर के अनेक स्कूलों, धर्मशाला व कार्यालयों और पार्क आदि में सैकड़ों पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई है। इसी के तहत प्रसार भारती परिसर में वन महोत्सव मनाया गया। चेयरमैन निहाल सिंह सैनी ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही हम अपनी अनेक पीढिय़ों के जीवन की सुरक्षा का सरंक्षण कर सकते हैं। जगत लोहान ने कहा कि पेड़ प्रकति द्वारा दिए गए हमें ऐसे संसाधन है जो न केवल हमें फल, फूल व छाया देते हैं, साथ ही इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है। आकाशवाणी प्रभारी पवन कुमार ने परिसर में लगाए गए पौधों को पूरी तरह से संरक्षित करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिक्षाविद रामनिवास लोहान, मास्टर राज विजेंद्र सिंह सहित आकाशवाणी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।