home page

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक: नगराधीश

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। नगराधीश विजया मलिक ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। नगराधीश बुधवार को स्थानीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यालय परिसर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत
 | 
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक: नगराधीश

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। नगराधीश विजया मलिक ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। नगराधीश बुधवार को स्थानीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यालय परिसर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सत्याग्रह से स्वच्छ ग्रह रथ यात्रा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रही थी। उन्होंने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अधिकरण द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम,गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, 43 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

उन्होंने बताया कि स्वच्छता संवाद 15 अगस्त 2022 तक, एक सौ दिन का स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान, सत्याग्रह से स्वच्छता रथ यात्रा एवं स्वच्छता ही सेवा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक अनेक प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी। प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात पाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती हैं इसलिए हमें अपने आसपास के क्षेत्रों में तथा कार्यालय परिसरों में सफाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं से भी कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के प्रति महिलाओं को प्रेरित करें। नगराधीश ने जिले के सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों का भी आह्वान किया है कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से डीपीएम वीरेंद्र श्योराण, योजना अधिकारी जगदीश दलाल,सहायक परियोजना अधिकारी सुमन लता, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक अनुज कुमार, धर्मपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।