home page

फूट-फूट कर रोई हरियाणा की मशहूर डांसर अन्नू कादयान, लोगों को सुनाया अपना दर्द

Annu Kadyan News हरियाणवी सिंगर और डांसर अनु कादयान (Annu Kadyan)  ने आज सोशल मीडिया पर आकर अपना दर्द सांझा किया। वीडियो के दौरान अनु कादयान (Annu Kadyan)  की आंखों में आंसू निकल रहे थे।
 | 
Annu Kadyan film city was broken Annu Kadyan video went viral

HR BREAKING NEWS गांव रोहट में अनु कादयान (Annu Kadyan) ने फिल्म सिटी का निर्माण किया था। जिस पर वीरवार को प्रशासन का पीला पंजा चला और  हरियाणवी फिल्म सिटी (Film City in Sonipat) को नष्ट कर दिया गया। ये फिल्म सिटी का निर्माण अभी पूरा ही हुआ था। अब तक फिल्म सिटी का मुहूर्त भी नहीं किया गया था। इससे पहले ही प्रशासन ने इसे नष्ट कर दिया। 


इसी को लेकर अनु कादयान (Annu Kadyan) आज सोशल मीडिया पर लाइव आई और सारा वाक्या बताया। अनु कादयान (Annu Kadyan) ने कहा कि उन्होंने दो साल की कड़ी मेहनत करके इस फिल्म सिटी का निर्माण कराया था। इस फिल्म सिटी के निर्माण में करोड़़ों रुपये लगे थे और अभी तो शुरू ही नहीं हुई थी इससे पहले ही मेरी इस फिल्म सिटी को धवस्त कर दिया गया।

 

अनु कादयान (Annu Kadyan) ने बातया कि प्रशासन द्वारा उन्हें पहले कोई नोटिस भी नहीं दिया। न ही सामान निकालने का मौका दिया। मैं वीरवार को फिल्म सिटी में मौजूद थी। सुबह 11 बजे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल भी साथ आया था।

 

जब मैंने उनसे पूछा की आप क्यों तोड़ रहे हो तो उन्होंने मेरी एक न सूनी। मैंने एटीपी अधिकारी (ATP) अंजू जून को भी गुजारिश की लेकिन उन्होंने कहा कि डीसी साहब के ऑर्डर हैं। जब मैंने डीसी साहब से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा मोबाइल भी छीन लिया।

 

मैंने किसी दूसरे का फोन लेकर डीसी को फोन किया और उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। डीसी ने कहा की उन्होंने ऐसे कोई आदेश नहीं दिए हैं। इस दौरान मैंने कई लोगों को फोन किया लेकिन किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। जब फिल्म सिटी टूट रही थी तो उस समय मेरा बीपी लो हो गया और मैं बेहोश हो गई। जब मुझे होश आया तो तब तक पूरी हरियाणवी फिल्म सिटी (Film City in Sonipat) को तोड़ दिया गया था।


दो साल में जगह जगह से हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी चीजें जुटाई


अनु कादयान (Annu Kadyan) ने बताया वो जब 13 साल की थी तब से उनका सपना था कि एक दिन हरियाणवी संस्कृति को ऊपर उठाना है। अनु कादयान (Annu Kadyan)  ने कहा कि उस समय कोई साधान उपल्बध नहीं थे तो कलाकार बनने के लिए खूब मेहनत की है।

मैं चाहती थी की अब आगे कोई कलाकर आए तो उसे इन चीजों को सामना न करना पड़े। इसलिए मैंने मेरी जिंदगी की पूरी कमाई इस हरियाणवी फिल्म सिटी (Film City in Sonipat) बनाने में लगा दी। फिल्म सिटी में एंटिक चीजें रखी गई थी जिसे दो साल की मेहनत से इकट्‌ठा किया गया था। लेकिन अब सब मिट्‌टी में मिला दिया गया है।


नहीं दिया गया पहले कोई नोटिस


अनु कादयान (Annu Kadyan) का कहना है कि जहां  हरियाणवी फिल्म सिटी (Film City in Sonipat) बनी है उस जमीन को किराए पर लिया गया था। साथ ही फिल्म सिटी (Film City in Sonipat)  बनाने की परमिशन के लिए भी फाइल लगा रखी थी। इसके बावजूद तोड़़ने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया न ही सामान निकालने का समय दिया गया। बिना बताए जिंदगी भर की कमाई एक झटके में खत्म कर दी गई।


एटीपी अधिकारी (ATP) अंजू जून  ने कहा मालिक को दिया गया था नोटिस


फिल्म सिटी को तोड़ने के मामले में एटीपी अधिकारी (ATP) अंजू जून  ने कहा कि इसको तोड़ने के लिए जिला योजनाकार विभाग कई बार खेत के मालिक पवन दहिया व ईश्वर को इसके लिए नोटिस दे चुका था। इसके बावजूद जिला योजनाकार अधिकारियों के नोटिस को लेकर न ही खेत के मालिक और न ही हरियाणवी सिंगरों, कलाकारों पर कोई असर नहीं हो रहा था. इसके बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई है।

News Hub