मारूति सुजुकी हरियाणा के इस शहर में लगाएगी मैन्युफैक्चरिग प्लांट,11000 करोड़ का होगा निवेश

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने शुक्रवार को कहा कि वह हरियाणा (Haryana) में स्थापित किए जाने वाले अपने नए विनिर्माण संयंत्र (Maruti Suzuki new Manufacturing Plant) के पहले चरण में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एमएसआई ने शेयर बाजार को नए विनिर्माण संयंत्र के बारे में जानकारी दी। इसके मुताबिक, कंपनी ने सोनीपत (Sonipat) जिले के आईएमटी खरखोदा (kharkhhoda maruti plant) में 800 एकड़ जमीन के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके लिए कंपनी ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (HSIIDC) के साथ करार किया है।
ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
2025 तक पूरा होगा पहला चरण
कंपनी ने बताया कि नए संयंत्र का पहला चरण 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसकी उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई प्रति वर्ष की होगी। नए संयंत्र के निर्माण से जुड़ी प्रशासनिक मंजूरियां ली जानी अभी बाकी हैं।
11,000 करोड़ से अधिक का होगा निवेश
मारुति सुजुकी इंडिया (muruti suzuki india) ने कहा कि वह संयंत्र के पहले चरण पर 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि सोनीपत (sonipat) विनिर्माण संयंत्र में भविष्य में क्षमता विस्तार के लिए भी जगह होगी। फिलहाल मारुति सुजुकी के दो संयंत्र हरियाणा (haryana) एवं गुजरात में सक्रिय हैं, जिनकी कुल क्षमता करीब 5.5 लाख इकाई प्रति वर्ष है।
ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
सालाना बनेंगी 2.5 लाख गाड़ियां
मारुति के नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट (maruti suzuki new Manufacturing Plant) की क्षमता हर साल 2.5 लाख गाड़ियां बनाने की है। प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद इसे वर्ष 2025 तक शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी इस समय सालाना 20 लाख से अधिक गाड़ियां बनाती है। इसके हरियाणा के गुड़गांव (gurugram) और मानेसर (manesar) में दो प्लांट हैं, जिनकी सालाना 15.80 लाख लाख गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी है।