Asia Cup 2023 : एशिया कप में बाबर का बल्ला शांत, ब्लू टीम के खिलाफ रन के पड़ जाते हैं लाले
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 की शुरुआत को अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस टप की सबसे पहले भीड़ने वाली टीमें पाक और नेपाल है। इसी बीच आज हम आपको पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की पिछले एशिया कप के प्रदर्शन के बारे मे बात करने वाले हैं।

HR BREAKING NEWS(ब्यूरो) : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो (Colombo)में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में दो पड़ोसी देश आमने-सामने हैं. ये दोनों टीमें पाकिस्तान और नेपाल हैं. टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान(India Vs Pakistan) के बीच दो सितंबर को खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच(high voltage match) का गवाह कैंडी बनेगा.
मौजूदा समय में पाकिस्तान के होनहार बल्लेबाज एवं कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam)की चर्चा चारो तरफ हो रही है. ग्रीन टीम (green Team)को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चलेगा और वह अहम मुकाबले में पाकिस्तान को जीत दिलाने में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. ऐसे में टूर्नामेंट के आगाज से पहले बात करें उनका यहां और भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन है, तो वो इस प्रकार है-
एशिया कप(Asia Cup) में बाबर आजम का प्रदर्शन:
एशिया कप में बाबर आजम (Babar Azam)ने अबतक कुल 11 (वनडे और टी20) मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से महज 20 की औसत से 224 रन निकले हैं. बाबर आजम के नाम एशिया कप में केवल एक अर्द्धशतक दर्ज है.
एशिया कप में भारत के खिलाफ बाबर आजम का प्रदर्शन:
वहीं बात करें एशिया कप में भारतीय टीम(Indian team) के खिलाफ बाबर आजम के प्रदर्शन के बारे में तो यहां उनका आंकड़ा और निचे गिर जाता है. 28 वर्षीय बल्लेबाज ने ब्लू टीम के खिलाफ एशिया कप में अबतक कुल चार मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से केवल 80 रन निकले हैं.
बाबर आजम का एशिया कप में भारत के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत प्रदर्शन 47 रन का है. उन्होंने यह पारी साल 2018 में दुबई में खेली थी. बाबर का भारत के खिलाफ चारो मुकाबलों में स्कोर क्रमशः 47, 09, 10 और 14 का है.