गोल्ड ब्वाय को बड़ा सम्मान, आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर होगा
HR BREAKING NEWS. भारत के लिए ओलिंपिक में गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को आर्मी ने बड़ा सम्मान दिया है। पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (ASI) का नाम अब सूबेदार नीरज चोपड़ा स्टेडियम होगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। इस कार्यक्रम में नीरज चोपड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान रक्षामंत्री ने
Aug 27, 2021, 19:19 IST
| 
HR BREAKING NEWS. भारत के लिए ओलिंपिक में गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को आर्मी ने बड़ा सम्मान दिया है। पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (ASI) का नाम अब सूबेदार नीरज चोपड़ा स्टेडियम होगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। इस कार्यक्रम में नीरज चोपड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान रक्षामंत्री ने नीरज को सम्मानित किया। नीरज सेना की दक्षिण कमांड में ही पोस्टेड हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार खेलों को प्रमोट करने के लिए जो भो हो सकता है करेगी। चाहे कोई संस्थान हो या कोई व्यक्तिगत स्तर पर प्रैक्टिस करना चाहता हो, सरकार उसे हरसंभव मदद देगी।