IND vs AUS 2nd Test Match : 4 मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, जानें तीसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 12 ऑवर में 263 रन बनाए और दूसरी तरफ भारत 262 रन पर ऑलआउट हुई। आइए नीचे खबर में जानते हैं खेल से जुड़ी सारी अपडेट।
HR Breaking News (ब्यूरो)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 39 और मार्नुस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 263 रन के जवाब में भारत की पहली पारी 262 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 62 रन की हो गई थी। इससे पहले अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट झटक कर मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बना दिया था, लेकिन हरफनमौला अक्षर पटेल ने 74 रन की पारी खेलने के अलावा रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। अक्षर ने 115 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। लियोन ने 29 ओवर में 67 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने टेस्ट में 22वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए।
Border-Gavaskar Trophy, 2023
ये भी जानें : केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, इस आधार पर बढ़ेगी सैलरी
India vs Australia (IND vs AUS) Live Cricket Score: दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी को यादगार नहीं बना पाए।
विकेटकीपर श्रीकर भरत (6) ने बल्ले से एक बार फिर निराश किया। स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में गेंद उनके ग्लव्स में लगी और स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने विकेटकीपर के पीछे भाग कर शानदार कैच लपका। केएल राहुल (17) की खराब लय जारी रही, जबकि चेतेश्वर पुजारा (0) अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी यादगार नहीं बना पाए। स्टेडियम में लगभग 20,000 दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने 100वें टेस्ट में पुजारा का स्वागत किया लेकिन वह पगबाधा हो गए। पुजारा ने लियोन की फ्लाइटेड गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड से टकरा गई। मैदानी अंपायर के नॉटआउट के फैसले के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया और चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन लौटना पड़ा। केएल राहुल की लगातार असफलता के बाद फिर से शुभमन गिल को अंतिम एकादश में मौका नहीं देने के टीम प्रबंधन के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। शुभमन गिल हाल ही में काफी शानदार फॉर्म में थे। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले रोहित नाथन लियोन की सीधी गेंद को पढ़ने में चूकने के कारण बोल्ड हो गए।
