IPL Live Update : चेन्नई की टीम के लिए आयी बडी खबर, टीम में शामिल हुए ये स्टार खिलाडी
चेन्नई की टीम में इन दो स्टार खिलाड़ियों को शामिल कर टीम को और मजबूत बन लिया है और इन खिलाडियों के टीम में आ जाने से टीम के सीरीज जीतने के चांस और बढ़ गए हैं

HR Breaking New, New Delhi : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ दो गुड न्यूज मिली हैं। इस टीम के साथ श्रीलंकाई स्टार स्पिनर और युवा तेज गेंदबाज महेश दीक्षाना और मथीशा पथिराना जुड़ गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इन दोनों को प्लेइंग 11 में मौका भी मिल सकता है।
दीपक चाहर और बेन स्टोक्स के बाहर होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों का लौटना चेन्नई के लिए राहत वाली बात है। स्टोक्स एड़ी की चोट से और चाहर हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं।
सीएसके का गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत होगा
दरअसल, महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना आईपीएल के शुरुआती मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे। इसलिए उन्होंने 3 मैच मिस किए हैं। पथिराना के आने से सीएसके के गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी।
गरुड़ पुराण : स्त्री की इस चीज पर मरते है सभी पुरुष
पिछले सीजन कैसे रहा था दोनों का प्रदर्शन?
पिछले सीजन महेश तीक्षणा सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। ये स्पिनर किफायती बॉलिंग के लिए पहचाना जाता है। वहीं जूनियर मलिंगा कहलाने वाले सधी लाइन लेंथ और पिन पॉइंट यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सीएसके के लिए 2 मैच खेले हैं, जिनमें 2 विकेट लिए थे।
सीएसके ने 3 में से 2 मैच जीते
अगर इस सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 3 मैच खेले हैं। पहले ही मैच में इस टीम को गुजरात ने हराया था, फिर आखिरी दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। अब 12 अप्रैल को सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होना है।
Love Affair : पति के दोस्त के साथ बनाय संबंध, अब लग रहा है डर