home page

Ireland टी 20 श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर

भारत के तेज गेंबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड टी 20 श्रृंखला में कहर बरपा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट चटकाया लिया। 

 | 
Ireland टी 20 श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर

HR Breaking News (नई दिल्ली)। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड टी 20 श्रृंखला से पहले पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि वे आयरलैंड सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं। चोट के बाद बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए अहम होगी। उन्होंने बेंगलुरु के बाहर सुरम्य अलूर क्रिकेट मैदान में एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में मुंबई के युवा बल्लेबाजों को 10 ओवर फेंककर इस फिटनेस को साबित किया।


10 ओवर में 34 रन देकर चटकाया एक विकेट 


सितंबर में पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद शायद पहली बार बुमराह ने अभ्यास खेल में भी गेंदबाजी की है। टीओआई की खबर के अनुसार, बुमराह ने ‘मैच सिमुलेशन’ के दौरान 10 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इस दौरान उन्होंने 2 मेडिन ओवर भी फेंके। बुमराह ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को आउट किया। रघुवंशी आठ गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए।

प्रसिद्ध कृष्णा ने भी की गेंदबाजी 


बुमराह का एकमात्र विकेट यही था। शनिवार को पीठ की चोट से जूझ रहे एक अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अभ्यास खेल में मुंबई के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। प्रसिद्ध ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया। 21 जुलाई को एक मेडिकल अपडेट में बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह और कृष्णा दोनों अब कुछ अभ्यास खेल खेलेंगे, जिसका आयोजन एनसीए करेगा। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति से खुश है और उनका आकलन करने के बाद अंतिम निर्णय लेगी। पिछले दो हफ्तों से मुंबई की सीनियर टीम बेंगलुरु के पास केएससीए सुविधा में अलुर में डेरा डाले हुए है।

बुमराह की नजरें IND vs IRE सीरीज में वापसी पर हैं। वह अगस्त में होने वाले आयरलैंड के आगामी दौरे पर भारत के साथ यात्रा कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह दूसरी बार आयरलैंड दौरे पर जाएंगे। उन्होंने इससे पहले 2018 में देश का दौरा किया था, लेकिन पहले ही मैच में उनका अंगूठा टूट गया था।