home page

मुंबई इंडियंस के Nicholas Pooran ने जड़ दिए 13 छक्के..10 चौके

MLC 2023 Finals : अमेरिका में खेला जा रहा मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जीत का झंडा लहरा दिया है। Nicholas Pooran ने 13 छक्के..10 चौके जड़ दिए।

 | 
मुंबई इंडियंस के Nicholas Pooran ने जड़ दिए 13 छक्के..10 चौके

HR Breaking News (नई दिल्ली)। यूएसए में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने सिएटल ओर्कास को 7 विकेट से मात दे दी। मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से जीत के हीरो कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) रहे जिन्होंने अगल ही लेवल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 137 रन बनाए। पूरन ने अपनी पारी से गेंदबाजों में खौफ भर दिया। वे 250 की स्ट्राइक रेट से खेले और टीम को आसानी से जीत दिला दी।

पूरन ने की चौकों-छक्कों की बारिश

बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 40 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्कों की मदद से शतक ठोका। निकोलस पूरन का टी20 क्रिकेट में ये दूसरा शतक है। उन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भी शतक नहीं जड़ा है। इसके बाद भी वे नहीं रूके और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। पूरन ने अपनी पारी में मात्र 55 गेंदों पर 137 रन बनाए और इस दौरान 13 छक्के और 10 चौके जड़ दिए। उन्होंने मैदान के चारो तरफ शॉट मारे और विपक्षी टीम को वापसी का एक मौका तक नहीं दिया।

मैच का लेखा-जोखा

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिएटल ओरकस की टीम ने 20 ओवर की अंत तक 183 रन बनाए। ऐसे में टीम ने 9 विकेट भी गंवाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए। उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की टीम ने शुरुआत में दो विकेट गंवाए। हालांकि बाद में निकोलस पूरन के जादू के चलते टीम ने ये लक्ष्य 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।