home page

भारत के लिए सेमी फाइनल की उम्मीदें खत्म, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकट से हराया

HR BREAKING NEWS. न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई है। अगर इस मैच में कीवी टीम हारती तो ही भारत टॉप-4 में आगे बढ़ सकता था, लेकिन
 | 
भारत के लिए सेमी फाइनल की उम्मीदें खत्म, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकट से हराया

HR BREAKING NEWS. न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई है। अगर इस मैच में कीवी टीम हारती तो ही भारत टॉप-4 में आगे बढ़ सकता था, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। NZ ने ना सिर्फ मैच जीता बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 20 ओवरों के खेल में 124/8 का स्कोर ही बना सकी। नजीबुल्लाह जादरान 73 टॉप स्कोरर रहे, जबकि ट्रेंट बोल्ट के खाते में 3 विकेट आई। 125 रनों के टारगेट को कीवी टीम ने बहुत ही आसानी के साथ 18.1 ओवर के खेल में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

केनकॉनवे ने दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान ने डेरिल मिचेल (17) को आउट किया। NZ का दूसरा विकेट राशिद खान ने मार्टिन गुप्टिल (28) को आउट कर चटकाया। हालांकि, इसके बाद डेवॉन कॉनवे और केन विलियम्सन ने AFG कोई मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 68 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाकर मैदान से बाहर लौटे। विलियम्सन ने 42 गेंदों पर नाबाद 40 और कॉनवे ने 32 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली।

  • केन विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड दूसरी बार T-20I वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा।
  • विलियम्सन ने T-20I में बतौर कप्तान 1500 रन पूरे किए।
  • 3 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अफगानिस्तान ने गंवाया विकेट का मौका
11वें ओवर अफगानिस्तान टीम ने डेवॉन कॉनवे के विकेट का एक बड़ा मौका गंवाया। दरअसल, हामिद हसन के ओवर में कॉनवे शॉट लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे मोहम्मद शहजाद द्वारा लपके गए, लेकिन न तो विकेटकीपर शहजाद ने कोई अपील और न ही टीम का कोई खिलाड़ी अपील के लिए आगे आया। अगले ओवर में देखा गया कि गेंद डेवॉन कॉनवे के बल्ले का किनारा लेते हुए शहजाद के दस्तानों में गई थी।

अफगानिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ फेल
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए AFG की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में एडम मिल्ने ने मोहम्मद शहजाद (4) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हजरतुल्लाह जजई (2) का विकेट हासिल किया। अफगानिस्तान को तीसरा झटका टिम साउदी ने रहमानुल्ला गुरबाज (6) को आउट कर पहुंचाया। चौथे विकेट के लिए नजीबुल्लाह जादरान और गुलबदीन नाइब ने 29 गेंदों पर 37 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को ईश सोढी ने नाइब (15) को आउट कर तोड़ा।

कीवी टीम का 5वीं कामयाबी साउदी ने मोहम्मद नबी (15) को आउट कर दिलाई। शानदार बैटिंग कर रहे नजीबुल्लाह जादरान (73) की पारी पर ब्रेक बोल्ट ने लगाया। बोल्ट ने दो गेंदों के बाद ही करीम जनत (2) का विकेट चटकाया। राशिद खान (3) पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए।

  • चौथे विकेट के लिए मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने 48 गेंदों पर 59 रन जोड़े।
  • नजीबुल्लाह जादरान (73) का टी-20I में ये छठा अर्धशतक रहा।
  • जेम्स नीशम ने AFG की पारी के अंतिम ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट लिया।