New Toll Rule: वाहनों चालकों के लिए राहत भरी खबर, 1 अप्रैल से नही लगेगा toll tax

HR Breaking News, न्यू दिल्ली, इसी संबंध में मध्य प्रदेश की सरकार ने नया फैसला लिया है और प्राइवेट गाड़ियों को टोल टैक्स से मुक्ति दे दिया है
मध्य प्रदेश की सरकार ने यह फैसला लेते हुए कहा है कि टोल टैक्स का बड़ा हिस्सा व्यवसायिक वाहनों से आता है और निजी गाड़ियों का हिस्सा महज 20% के लगभग होता है और निजी गाड़ियों के वजह से टोल टैक्स पर ज्यादा समय भी लगता है इसलिए इसे मुक्त किया जा रहा है.
यह भी जानिए
अब मध्य प्रदेश में केवल कमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा और निजी चालक बिना टोल चुकाए बूथ से आगे बढ़ सकेंगे.
मध्य प्रदेश ने अपने 17 मुख्य सड़कों पर इन लोगों को कर दिया है मुक्त.
प्रदेश के 17 मार्गों पर
भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के समस्त यान जो सरकारी ड्यूटी पर हों,
संसद तथा विधानसभा के पूर्व और वर्तमान सदस्यों के गैर व्यवसायिक यान,
ऐसे समस्त यान जो भारतीय सेना की ड्यूटी पर हों,
एम्बुलेंस,
यह भी जानिए
टोल की कीमतों में होगी कटौती, वसूली को लेकर भी बना नियम, फटाफट जानें कितना भरना होगा टैक्स
फायर बिग्रेड,
भारतीय डाक और तार विभाग के यान,
कृषि प्रयोजन के लिए उपयोग की जाने वाली ट्रैक्टर ट्राली,
ऑटो रिक्शा,
दुपहिया वाहन,
बैलगाड़ियां,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और
अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार
यात्री वाहन जैसे बस, कार, जीप इत्यादि को टोल से छूट प्रदान की जायेगी।
अभी इन 25 श्रेणियों से नहीं वसूला जाता टैक्स
राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
मंत्रियों
सांसद मंत्री
जज-मजिस्ट्रेट
बड़े-बड़े अधिकारी
रक्षा पुलिस
फायर
फाइटिंग
एंबुलेंस
शव वाहन
मजिस्ट्रेट सचिव
यह भी जानिए
Toll Tax Price List: अप्रैल से बढ जाएगा टोल टैक्स यहां देखें पूरी लिस्ट
विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी
विभिन्न विभागों के सचिव
चुनिंदा राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी
इनके अलावा वो लोग भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें राज्य सरकारों द्वारा छूट दी जाती है।
जानिए कौन सी हैं वे सड़के जहां नहीं लगेगा टोल टैक्स
पन्ना-अजयगढ़ मार्ग,
मोहनपुरा-बेहुट मऊ,
आष्टा-कन्नौद,
महुआ-चुवाही,
शाजापुर-दुपाड़ा-पिलवास नलखेड़ा मार्ग,
परसोना-महुआ-बरखा,
कटनी विजयराघवगढ़-बरही,
हरदुआ चकघाट मार्ग,
तिलवारी-गोटेगांव मार्ग,
उज्जैन-मक्र्सी,
मुरार-चितौरा,
रीवा सेमरिया,
डबरा – भितरवार-हरसी मार्ग,
खिटकिया-बीनागंज,
बदनावर थांदला व नसरुल्लागंज-खातेगांव मार्ग के टोल नाकों पर आम लोगों को 1 अप्रैल से छूट रहेगी।