home page

गुंडे माफियों की जमीन गरीबों में बांटी जाएगी, सरकार का बड़ा फैसला

BIG BREAKING NEWS माफिया और गुंडों की जमीनों पर अब गरीबों को प्लॉट दिए जाएंगे। यहां लोग मकान बना सकेंगे और आसानी से रह सकेंगे। इस फैसले के बाद सरकार की हर ओर प्रशंसा की जा रही है।
 
 | 
Big announcement of CM Shivraj Singh Chouhan said the poor will get plots on mafia lands

HR BREAKING NEWS गरीबों को जमीन देने का ये ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। सीएम ने शनिवार को कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अफसरों को माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा। ये भी कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की भी तलाशी की जाए। उन्होंने माफिया और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश भी दिए।

किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना अप्रैल से किसानों को मिलेगा फ्री लोन, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन


इन दिनों प्रदेश में गुंडे, बदमाश, भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। भोपाल, खरगोन, इंदौर, झाबुआ, टीकमगढ़ में भू माफियाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई हैं। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस ने सीएम ने निर्देश दिए कि माफिया को तोड़कर उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दें। अपराधियों को अधिकतम सजा मिले, इसका ध्यान रखें।

किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना अप्रैल से किसानों को मिलेगा फ्री लोन, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन


जनता के सामने रखें आंकड़े

किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना अप्रैल से किसानों को मिलेगा फ्री लोन, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन


सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाशी की जाए, सभी सतर्क रहें। सभी जिलों में माफिया से मुक्त कराई गई जमीन के आंकड़े जनता के सामने रखें।

इन जमीनों का उपयोग गरीबों के प्लाॅट काटने में होगा। कार्रवाई की साइंटिफिक ग्रेडिंग कीजिए। ये कार्रवाई गुंडों को तोड़ देगी। कलेक्टर-एसपी जिलों में हुई कार्रवाई के इम्पैक्ट के बारे में बताएं। जब आशियाना टूटता है, तो अपराधी अपराध करने के पहले कई बार सोचेगा। ये मुख्यमंत्री का लाउड एंड क्लियर मैसेज है।

किसान भाईयों के लिए जरूरी सूचना अप्रैल से किसानों को मिलेगा फ्री लोन, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन


रासुका और जिला बदर की कार्रवाई

  1. NSA प्रकरण (प्रस्तावित) - 5
  2. एनएसए प्रकरण (आदेशित)- 5
  3. जिला बदर प्रकरण (प्रस्तावित)- 4
  4. जिला बदर प्रकरण (आदेशित)- 18

यहां भूमाफियाओं पर ज्यादा कार्रवाई 


भोपाल, खरगोन, इंदौर, झाबुआ, टीकमगढ़

यहां सबसे कम कार्रवाई की गई


डिंडोरी, नरसिंहपुर, सीधी, शिवपुरी, सतना, होशंगाबाद, कटनी, शाजापुर, सागर में सबसे कम केस दर्ज हुए हैं।


पिछले तीन महीने में 671 करोड़ की जमीन मुक्त कराई (01 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक)

कार्रवाई                                                  संख्या
भूमाफिया पर दर्ज किए गए प्रकरण    1791
तोडे गए अवैध अतिक्रमण                    3814
मुक्त कराई गई कुल भूमि                   2243.80 एकड़
तीन माह में मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित कीमत    671.61 करोड़ रुपये

 

News Hub