home page

अब डीजे पर नहीं चलेंगे शराब और हथियारों से संबंधित गाने, सभी SSP को ऑर्डर जारी

PUNJAB NEWS : अब अश्लील गीत गाने वालों की खैर नहीं है। डीजे वालों को सीधी चेतावनी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है।  AIG ने ये ऑर्डर जारी किए गए हैं। नीचे जानिये आखिर क्यों ये आदेश जारी किए गए हैं।
 
 | 
ban on obscene songs

HR BREAKING NEWS : अब पंजाब में दारू, हथियार और अश्लील गीत चलाने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी गई है। आज ये फैसला एआईजी द्वारा ऑर्डर जारी कर लिया गया है। पंजाब के सभी SSP को ये आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें सेक्स के बदले डिग्री’ देती थी ये प्रोफेसर, गिरफ्तारी के 11 महीने बाद मिली जमानत

इस ऑर्डर में लिखा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पंजाब में कोई अश्लील गीत नहीं चलेगा। इसके लिए सभी जिलों के डीजे वालों को इससे अवगत करवाया जाए। अगर कहीं भी डीजे पर कोई हथियार, शराब से संबंधित कोई भी गीत चलाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें सेक्स के बदले डिग्री’ देती थी ये प्रोफेसर, गिरफ्तारी के 11 महीने बाद मिली जमानत


क्यों लिया गया फैसला
चंडीगढ़ के एक शिक्षक पंडित राउ धारेंनावर ने चंडीगढ़-पंजाब हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई थी। जिसमें कहा गया था कि पंजाब में होने वाले शादी औ अन्य कार्यक्रमों जमकर शराब, हथियार से संबंधित अश्लील गाने तेज आवाज में बजाए जाते हैं।

एक ओर जहां इन गानों से ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर महिला हिंसा और नशे को भी बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे गानों पर लगाम लगना चाहिए। याचिकाकर्ता ने एक घटना का उदाहरण भी कोर्ट से सामने रखा था, जिसमें अश्लील गानों धुन पर एक शादी कार्यक्रम में फायरिंग हुई थी,

जिसकी वजह से एक गर्भवती डांसर की मौत हो गई। अब इस याचिका पर कोर्ट की ओर से पुलिस विभाग को आदेश जारी किए गए हैं और अश्लील गानों पर पाबंदी लगाने की बात कही गई है।


कोर्ट ने भी मांगी थी राय


बता दें कि पंजाब में लंबे समय से ऐसे गानों पर पाबंदी लगाने की मांग उठती रही है, जिसकी बोल में अश्लीलता और फूहड़पन होता है। खुद हाईकोर्ट पहले भी इस मामले पर चिंता जाहिर कर चुका है। चंडीगढ़-पंजाब हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एमिकस क्यूरी से सुझाए मांगे थे।

कोर्ट ने कहा कि गानों में बढ़ रही अश्लीलता से हिंसा और शराब का चलन बढ़ रहा है। इन गंदे गानों की वजह से महिलाओं की छवि बिगड़ रही है, जल्द ही इसपर लगाम लगाना होगा।