फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर ऐश करता था लड़का, पुलिसकर्मी महिला बनाई गर्लफ्रैंड

Jaipur (HR BREAKING NEWS) कैंटीन से सामान और शराब की बोतलें खरीद लेता था। उसने आर्मी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कागज भी बना रखे थे।
जांच में आरोपी के पास से पुलिस को मिलिट्री, शिक्षा अधिकारी, डॉक्टरों की व नोटरी पब्लिक की रबर स्टाम्प व आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड,कैंटीन कार्ड व मिलिट्री की अन्य वर्दी व सामान भी मिला है। आरोपी अमर सिंह (23) मूल रूप से बहरोड़ (अलवर) का रहने वाला है। जिसे मानसरोवर थाना पुलिस ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पहनकर घूमते हुए पकड़ा।

एक माह से मिलिट्री इंटेलिजेंस (military intelligence) कर रही थी पीछा
दरअसल, मिलिट्री इंटेलिजेंस को फेसबुक (Facebook) से पता चला था कि 23 साल का अमर सिंह (Amar Singh) लेफ्टिनेंट कर्नल (lieutenant colonel) की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसके बाद इंटेलिजेंस ने उसकी डीटेल निकाली तो हैरत में पड़ गई। आरोपी की लोकेशन पिछले एक माह में चंडीगढ़, आगरा, जयपुर, अम्बाला कैंट में मिली।
जांच में पता चला कि आरोपी की गर्लफ्रेंड चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल है। आरोपी ने उसे भी खुद को आर्मी ऑफिसर ही बता रखा है। आरोपी इतना शातिर हैं कि मानसरोवर में रहने वाले उसके रूम मेट को भी यही पता है कि वह आर्मी में एक बड़ा अधिकारी है।
जांच में जुटी इंटेलिजेंस
आरोपी के घर से मिले दस्तावेजों की मिलिट्री इंटेलिजेंस जांच कर रही है। मिलिट्री इंटेलिजेंस भी हैरान है कि एक 23 साल का युवक कैसे आर्मी के स्मार्ट कार्ड से लेकर महत्वपूर्ण दस्तावेज बना सकता है।
घर से मिले कई चौकाने वाले दस्तावेज
फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल अमरसिंह के घर पर पुलिस ने दबिश दी तो उसके घर पर विदेशी शराब की 13 बोतलें, ज्वैलरी, महंगे कपड़े, लेफ्टिनेंट कर्नल आर्मी मेडिकल कोर की भी एक यूनिफोर्म पूरे मेडल्स रिबन व बैचेज के साथ मिली।
फर्जी रबर स्टैम्पस व उनके द्वारा जारी किए गए फर्जी दस्तावेज व सर्टिफिकेट मिले। आरोपी धनवंतरी इंसटीट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल में नर्सिंग का छात्र भी है। नर्सिंग इंसटीट्यूट में भी आरोपी वर्दी पहन कर कई बार जाता था। आरोपी ने आर्मी से 2 साल की स्टडी लीव पर होना बताकर मेडिकल में प्रवेश लिया था। आरोपी हाईवे टोल ही नहीं आर्मी कैंटीन से सामान भी ले चुका है।