बच्चियों के सामने अश्लील हरकतें करने वाले पति को पत्नी ने बेहरमी से की हत्या

HR BREAKING NEWS मामला भरतपुर के नगर थाना इलाके का है। मृतक जितेंद्र (30) की शादी 12 साल पहले दीपा (28) से हुई थी। जितेंद्र की कस्बे में ही फ्रूट की दुकान है। दोनों की दो बच्चियां हैं। दीपा ने बताया कि जितेंद्र शराब पीने का आदी था।
दीपा ने बताया कि वह उसे बुरी तरह से पीटता था। इसके बाद वह शारीरिक यातनाएं देता था। कई बार उसे टोका भी, लेकिन जितेंद्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। दीपा ने पुलिस को बताया कि वह कई बार अप्राकृतिक तरीके से भी उसके साथ रिलेशन बनाता था।
भागकर शादी करना चाहती थी प्रेमिका, जिद नहीं छोड़ी तो कर दी हत्या
पति के साेने से पहले ही कर ली थी प्लानिंग
साइबर ठगी होने पर डायल करें 1930, पैसा आएगा वापिस
जब जितेंद्र ने दीपा को पीटा और उसके साथ हैवानियत की तो उसने सोच लिया था कि वह अपने पति को जान से मार देगी। प्लान के अनुसार दीपा ने जितेंद्र की सब्जी में चार नींद की गोलियां मिलाईं और खाना खिलाया।
जब जितेंद्र खाना खाकर सो गया तो वह रात में करीब 2 से 3 बजे के बीच उठी। जितेंद्र गहरी नींद में था। दीपा घर की रसोई से ही चाकू लेकर आई। उसने पहले अपने पति का मुंह, नाक दबा कर उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसने सिर पर चाकू से एक के बाद एक चार वार कर मार डाला।
हत्या से पहले भी जितेंद्र ने मारपीट की थी
दीपा ने बताया कि 21 मार्च की रात भी जितेंद्र शराब के नशे में आया था। घर में आते ही मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वह हैवानियत पर उतर आया और गंदी-गंदी हरकतें करने लगा। वह यह सभी सहन नहीं कर पाई। पहले खुद मरने की सोची, लेकिन बच्चियों का ख्याल आया तो उसने प्लानिंग बदल दी। 21 मार्च की ही रात को दीपा ने जितेंद्र को मौत के घाट उतार दिया।