home page

लड़की को पसंद नहीं आया ज्यादा उम्र का पति, भतीजे के साथ भागी

Shocking incident in Dholpur: धौलपुर में एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां मध्य प्रदेश की एक नाबालिग लड़की की शादी उससे करीब तीन गुना बड़े व्यक्ति से कर दी गई. लड़की की मर्जी के खिलाफ हुई इस शादी के बाद वह पति को छोड़कर जेठ के 22 वर्षीय बेटे के साथ हरियाणा भाग गई. लड़की के परिजनों की रिपोर्ट पर अब पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है. उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है.
 | 
The girl did not like the old husband, ran away with the nephew

धौलपुर (HR BREAKING NEWS). धौलपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला (Shocking Incident) सामने आया है. मध्य प्रदेश की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की के माता-पिता ने उसकी शादी (Marriage) धौलपुर जिले के रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति से करवा दी.

ये भी पढ़ें  ट्यूशन टीचर स्टूडेंट को बांधती थी राखी, पिता से बनाए फिजिकल रिलेशन, 7 साल में 40 लाख कराए खर्च

नाबालिग लड़की को यह स्वीकार नहीं हुआ तो वह अपने जेठ के 22 वर्षीय पुत्र को दिल दे बैठी. बाद में उसके साथ भाग गई. लड़की के ससुराल वालों ने महिला थाने मेंं उसके अपरहण का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने लड़की को बरामद कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. वहां काउंसलिंग के बाद उसे सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है.


बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर के अनुसार नाबालिग मध्य प्रदेश की रहने वाली है. करीब डेढ़ वर्ष पहले उसके माता-पिता ने उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ धौलपुर निवासी 45 वर्षीय एक व्यक्ति से करवा दी. उसके बाद उसे एक बेटी हुई.

नाबालिग ने बताया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उससे तलाक लेकर अपने माता-पिता के पास रहना चाहती है.


अक्टूबर 2021 में अपहरण का मामला दर्ज कराया था


समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि फिलहाल नाबालिग का सखी वन स्टॉप में अस्थाई रूप से दाखिला कराया गया हैै. उसके माता-पिता को भी बुलाया गया है. माता-पिता के आने के बाद नाबालिग और उसकी 1 वर्षीय बालिका के सर्वोत्तम हित को देखते हुए नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा. नाबालिग मां के पति ने अक्टूबर 2021 में महिला थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.


धौलपुर से भागकर हरियाणा चली गई थी


गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग अक्टूबर में धौलपुर से भागने के बाद हरियाणा चली गई. वहां भतीजे के साथ प्राइवेट नौकरी की और अच्छे से जीवन व्यतीत करने लगी थी. नाबालिग उसका पति उसकी उम्र से काफी बड़ा है. इसलिये वह उसे पसंद नहीं करती और उसके साथ भी नहीं रहना चाहती है.


सिम बदल-बदलकर बात करती थी


उसके बाद पुलिस ने नाबालिग मां को ढूंढने के काफी प्रयास किये, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. काउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह सिम बदल-बदलकर बात करती थी. बाद में उस सिम को तोड़ देती थी. इस कारण परिजन और पुलिस उसे पकड़ नहीं सके. लेकिन पुलिस ने आखिरकार भागदौड़ उसे ढूंढ निकाला.

News Hub