home page

ट्यूशन टीचर स्टूडेंट को बांधती थी राखी, पिता से बनाए फिजिकल रिलेशन, 7 साल में 40 लाख कराए खर्च

Alwar Tution Teacher Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में हुए ट्यूशन टीचर प्रियंका खत्री (Tuition Teacher Priyanka Khatri Murder Case) की हत्या के मामले चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिजनैसमेन को खुद से 10 साल छोटी ट्यूशन टीचर से प्यार हो गया था. वह लड़की का सारा खर्च उठाता था. पूछताछ में आरोपी ने कहा कि प्रियंका को खूबसूरत दिखने का काफी शौक था. उनके बीच 7 साल से अफेयर चल रहा था. इस दौरान फिजिकल रिलेशन भी बने. पत्नी को दोनों के रिश्ते की भनक न लगे इसलिए प्रियंका बेटे को राखी भी बांधती थी. उसने पुलिस को बताया कि युवती की गला घोंटकर हत्या की (priyanka khatri murder case) . चिल्लाने की आवाज बाहर ना जाए इसलिए कार में तेज आवाज में गाना चला दिया था. नीचे पढ़िये इस टीचर्स की पूरी कहान
 | 
priyanka khatri murder case Alwar Tution Teacher Murder Case

अलवर HR BREAKING NEWS . राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में हुए ट्यूशन टीचर प्रियंका खत्री (Tuition Teacher Priyanka Khatri Murder Case) की हत्या के मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट का पिता पेशे से बिजनैसमेन था. वह खुद से 10 साल छोटी ट्यूशन टीचर के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि लड़की का सारा खर्च खुद उठाने लगा. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने लड़की के लाइफ स्टाइल और हत्या को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस सूत्रों बताते हैं कि बिजनेसमैन कपिल गुप्ता और ट्यूशन टीचर प्रियंका खत्री के बीच 7 साल से अफेयर चल रहा था.

दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन भी बन गए थे


आरोपी ने पुलिस को बताया है कि प्रियंका को सुंदर दिखना का काफी शौक था. इसके लिए वो कई तरह की दवाइयां खाती थी. उसका खर्च भी वो खुद ही उठाता था. कपिल ने कहा, प्रियंका की गला घोंटकर हत्या की. इस दौरान कार में तेज आवाज से गाना बजा दिया ताकि बाहर आवाज न जा सके. उसकी हत्या करने के बाद अपनी पत्नी और दो नौकरों की मदद से उसकी ला को पहले बोरे में डाला फिर नीमराणा के पास फेंक दिया.


प्यार में पागल बिजनेसमैन ने खर्च किए लाखों


कपिल का कहना है कि प्रियंका ने जब बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था तो करीब दो साल के अंदर ही उनके बीच संबंध बन गए थे. प्रियंका को बाहर घुमाने लेकर जाता था.

आरोपी का कहना है कि उसने 7 साल में प्रियंका पर करीब 40 लाख रुपये खर्च किए. हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों के रिश्ते की भनक पत्नी को न लगे इसलिए प्रियंका उनके बेटे को भाई मानकर राखी भी बांधती थी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि प्रियंका कपल के साथ रहना चाहती थी.

उसने शादी का ऑफर भी दिया था. बताया जाता है कि इससे पहले दो बार उसकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन उसने रिश्ता तोड़ दिया. जब भी रिश्ता आता था तो झूठी बातें कर उसे तोड़ देते थे.