home page

New Mobiles : इस महीने मार्केट में आएंगे ये 5 दमदार मोबाइल फोन, जान लें क्या होंगे फीचर्स

New Mobiles :आज के समय में स्मार्टफोन आम आदमी की जरूरत का एक हिस्सा बन गया है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए थोड़ा रूकना बेहतर हो सकता है, क्योंकि इस महीने भारतीय टेक बाजार में 5 दमदार मोबाइल फोन (New Mobiles 2026)की एंट्री होने वाली है। इन स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स देखने केा मिलेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इन मोबाइल फोन के बारे में।

 | 
New Mobiles : इस महीने मार्केट में आएंगे ये 5 दमदार मोबाइल फोन, जान लें क्या होंगे फीचर्स

HR Breaking News (New Mobiles) अगर आप भी नए साल की शुरुआमें बजट-फ्रेंडली फोन को खरीदना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको ऐसे स्मार्ट फोन के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी भारतीय टेक बाजारो में जल्द ही एंट्री होने वाली है। ये नए मॉडल मिड रेंज में एक प्रीमियम स्मार्टफोन (January 2026 New Smartphone ) साबित होंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि भारतीय बाजारों में कौन से मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। 

 

 

Realme के ये मॉडल्स होंगे लॉन्च


रियलमी कंपनी की ओर से Realme 16 Pro सीरीज (Realme 16 Pro series) को भारतीय टेक बाजार में जनवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी कंपनी Realme 16 Pro और Realme 16 Pro Plus सिरीज को भारतीय बाजारों में पेश करने वाली है। फीचर्स की बात करें तो रियलमी के 16 प्रो सिरीज (Realme 16 Pro series ke features) के डिवाइस में 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा और एक पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और एक नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक Realme 16 Pro सीरीज 6 जनवरी को लॉन्च की जा सकती है।

Redmi के मॉडल भी नहीं है पीछे 


Redmi मॉडल्स इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। अब Redmi कंपनी की ओर से Redmi Note 15 5G को भारतीय बाजार में जनवरी की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। रेडमी के इस मॉडल में 108MP का प्राइमरी कैमरा तो होगा और साथ ही इस फोन (Redmi Note 15 5G features) का प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 3 से पावर्ड होगा। है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन का प्राइस 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बजट सेगमेंट में 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी कीमतों को लेकर सही जानकारी सामने नहीं आई है। 


Oppo Reno 15 सीरीज की कब होगी लॉन्चिंग


इसके साथ ही जनवरी की शुरुआत में Oppo अपनी Reno 15 सीरीज को लॉन्च (Oppo Reno 15 series launched)  करने की तैयारी कर र ही है। ओप्पो कंपनी की ओर से 15 सिरीज के Oppo Reno 15, Oppo Reno 15 Pro और Oppo Reno 15 Mini को लॉन्च किया जाना है। इन फोन का कैमरा सैटअप एकदम दमदार होने वाला ह। हालांकि अभी इनकी लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नहीं की है।

Poco कंपनी के इस मॉडल की होगी लॉन्चिंग


Poco कंपनी की ओर से भी बजट सेगमेंट में Poco M8 के नाम से नया फोन लॉन्च किया जाने वाला है। अभी लॉन्चिंग से पहले ही Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव की शुरुआत हो गई है, इससे यह पता चल गया है कि Poco M8 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 प्रोसेसर होगा। पोको के इस फोन (Poco M8  Prices) को इसी महीने में लॉन्च किया जाएगा।