realme 16 pro max इस दिन होगा लॉन्च, AI फीचर्स से लैस मोबाइल में मिलेंगे ये फीचर्स
HR Breaking News (realme 16 pro max) नए साल की शुरुआत के साथ ही कई कंपनियों की ओर नए-नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है और अब जल्द ही भारतीय टेक बाजार में realme 16 pro max को लॉन्च किया जाने वाला है। रियलमी (Realme 16 Pro Launch) के इस फोन में कैमरा सैटअप से लेकर बैटरी सिस्टम सब कुछ बेस्ट होने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि भारतीय बाजार में ये फोन कब तक लॉन्च किया जा सकता है।
दमदार फीचर्स से लैस होगा Realme 16 Pro
रियलमी के इस फोन में कई दमदार फीचर्स (Realme 16 Pro Specifications) देखने को मिलने वाले हैं। रियलमी के इस मॉडल का कैमरा फोटोग्राफी के लवर्स के लिए एक बड़े अपग्रेड के तौर पर साबित होगा। रियलमी कंपनी की ओर से इसमे 200MP का LumaColor कैमरा ऑफर दिया जा रहा है। यह सेटअप सैमसंग के HP5 सेंसर पर बेस्ड है। इतना ही नहीं इस फोन में 1x, 2x और 4x पर लॉसलेस जूम क्वालिटी का ऑप्शन भी मिलेगा।
अगर आप ब्लर बैकग्राउंड वाली फोटो खिंचना पसंद करते हैं तो आपको इस फोन में 5 अलग-अलग तरह के फोकल लेंथ मिलेंगे, जो दूर और पास के पोर्ट्रेट लेने में मददगार होंगे। इसके साथ ही इस फोन में फोटो एडिटिंग के लिए AI Edit Genie भी मिलेगा, जिससे आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड या हेयरस्टाइल में बदलाव कर सकते हैं।
बैटरी सिस्टम भी होगा मजबूत
ज्यादातर लोग उसी फोन (Realme 16 Pro 5G) को पसंद करती है, जिसका बैटरी सिस्टम बेस्ट हो और बैटरी ज्यादा समय तक रहें तो बता दें कि रियलमी के Realme 16 Pro में 7000mAh की Titan Battery दी जाने वाली है। यह सामान्य फोन्स से बड़ी है। कंपनी के अनुसार इसके साथ 'AI पावर मैनेजमेंट' चिप भी लगी होने वाली है जो बैटरी को लंबे समय तक बनाए रखने में मददगार होगी।
गेमर्स के लिए बेस्ट है ये फेान
डिस्प्ले की बात करें तो Realme 16 Pro के फ्रंट (Realme 16 Pro Details) में 1.5K रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन मौजुद है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। या यूं कहलें कि इसमे आप आसानी से गेमिंग का मजा ले सकते हैं। इस फोन की ब्राइटनेस 6500 निट्स तक जा सकती है, यानी कड़ी धूप में भी आपको आसानी से स्क्रीन शो होगी। रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 7300-Max 5G चिपसेट लगाया गया है और लेक ने हो, इसके लिए फोन में कूलिंग सिस्टम (AirFlow VC) भी है।
कैसा होगा रियलमी 16 प्रो का सॉफ्टवेयर
बता दें कि रियलमी 16 प्रो (Realme 16 Pro Features) लेटेस्ट Realme UI 7.0 पर चलेगा और साथ ही इस फोन में गूगल जेमिनी (Google Gemini) जैसे AI फीचर्स भी मिलेंगे। डिजाइन की बात करें तो यह फोन बेस्ट डिजाइनर के साथ मिलकर तैयार किया गया है और यह मॉडल आपको तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसमे मास्टर गोल्ड, पेबल ग्रे और ऑर्किड पर्पल शामिल है। इस फोन को मजबूती के लिए IP69 रेटिंग मिली है।
कब लॉन्च होगा रियलमी 16 प्रो
हालांकि अभी कीमतों (Realme 16 Pro Price ) के बारे में कुछ क्लियर नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी कंपनी की ओर से फीचर्स और लॉन्च डेट 6 जनवरी कन्फर्म की गई है। लॉन्च इवेंट वाले दिन ही इसकी कीमत ओर सेल के लिए कब उपलब्ध होगा, इन सबकी सही जानकारी सामने आएगी।
