home page

रियलमी 16 प्रो प्लस की इतनी होगी कीमत, फीचर्स की है भरमार

Realme 16 Pro Series :रियलमी कंपनी की ओर से मार्केट में अपने नए-नए मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं। अब जल्द ही रियलमी ब्रांड अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। रियलमी मॉडल की इन सिरीज (Realme 16 Pro Series) में फीचर्स की भरमार देखने को मिलने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि रियलमी 16 प्रो प्लस की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
 | 
रियलमी 16 प्रो प्लस की इतनी होगी कीमत, फीचर्स की है भरमार

HR Breaking News (Realme 16 Pro Series) रियलमी कंपनी का भारतीय टेक बाजार में दबदबार बना हुआ है। युवाओं में हमेशा ही इस कंपनी के मॉडल्स के लॉन्च होने का इंतजार बना रहता है। अब जल्द ही कंपनी की ओर से Realme 16 Pro सिरीज (Realme 16 Pro Series) के मॉडल्स को भारतीय टेक बाजार में पेश किया जाएगा। रियलमी के इन नई सिरीज के फोन दमदार फीचर्स से लैस होने वाले हैं। 

 

 

रियलमी सिरीज के कौन से मॉडल होंगे लॉन्च 


रियलमी की इस नई सीरीज (new series of Realme)  में दो मॉडल को लॉन्च किया जाएगा, जिसमे Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G का नाम शामिल है। ये फोन आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे। हार्डवेयर देखें तो Realme की ओर से इन फोन को लेकर कुछ जानकारी लीक कर दी गई है। इन दोनों मॉडल्स में ही 7,000mAh की बैटरी और 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा। 

रियलमी 16 प्रो प्लस के वेरिएंट की कीमत 


कीमत की बात करें तो Realme 16 Pro 5G के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपये के आस-पास हो सकती है, जिसमे दो अन्य वेरिएंट भी मौजुद होंगे। इस मॉडल के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये के आस-पास हो सकती है। वहीं, इसके टॉप मॉडल (Realme 16 Pro series ke feature) यानी 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये के आस-पास हो सकती है। 

Realme 16 Pro+ की कीमत 


Realme 16 Pro+ 5G की कीमतों (Realme 16 Pro+ 5G prices) को देखें तो Realme 16 Pro+ फोन के एंट्री-लेवल वेरिएंट यानी 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का प्राइस 39,999 रुपये के आस-पास होने की संभावना है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस 41,999 रुपये के आस-पास हो सकता है। टॉप वेरिएंट मॉडल यानी एडवांस्ड 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये के आास-पास होने की संभावना है। 

Realme 16 Pro Series के फीचर्स


बता दें कि कि Realme 16 Pro+ 5G (Realme 16 Pro+ features) स्नैपड्रैगन 7वें जेन 4 प्रोसेसर पर चलेगा। वहीं, दूसरी ओर Realme 16 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-मैक्स प्रोसेसर से लैस होने वाला है। इन कीमतों और फीचर्स के तौर पर देखें तो Realme 16 Pro सीरीज लॉन्च होते ही सीधे तौर पर OnePlus Nord 5 , iQOO Neo 10 और OPPO F31 Pro+ जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने वाला है। हालांकि अभी इसकी सही जानकारी Realme 16 Pro सीरीज की लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी। 

Realme 16 Pro+ में मिलेगी दमदार बैटरी


बैटरी की बात करें तो लीक हुई डिटेल्स से यह पता चला है कि Realme अपनी अपकमिंग 16 Pro सीरीज (Realme 16 Pro+ Series)  में दमदार बैटरी दे सकती है। Realme 16 Pro+ को 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसकी बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के अनुसार Realme 16 सीरिज के ये स्मार्टफोन एक बार चार्ज होने पर लॉन्ग टाइम तक गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का बेस्ट एक्सपेरिएंस देंगे।

Realme 16 Pro+ का कैमरा सैटअप 


बताया जा रहा है कि Realme 16 Pro+ 5G का कैमरा सेटअप (Camera setup of Realme 16 Pro series) बेहद दमदार होने वाला है। रियलमी के इस फोन में LumaColor एल्गोरिदम पर बेस्ड ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने वाला है, जो सिल्फी और फोटोज के लिए एकदम बेस्ट है। इस फोन में 200MP का मेन कैमरा शामिल होगा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस को शामिल किया गया है। इससे फोन से ज़ूम और हाई-क्वालिटी फोटो ली जा सकेगी।