लॉन्च से पहले ही पता चली Realme 16 Pro की कीमत, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Realme 16 Pro Series :देशभर में रियलमी कंपनी हमेशा से ही अपने मॉडल्स पर इनोवेटिव डिजाइन और किफायती दाम के लिए खूब प्रचलित है। रियलमी कंपनी के फोन को लोग खूब पसंद करते हैं। अब जल्द ही कंपनी की ओर से Realme 16 Pro की लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। अब इस फोन (Realme 16 Pro series Features) की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है।
HR Breaking News (Realme Smartphone) आज के समय में फोन आम लोगों के जरूरत का एक हिस्सा बन गया है। ऐसे में जब भी कोई नया मॉडल लॉन्च किया जाता है तो ऐसे में टेक लवर्स की निगाहें उसी फोन पर टिकी रहती है। अब जल्द ही देशभर में Realme 16 Pro की लॉन्चिंग की जाने वाली है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन (Realme Smartphone Updates) की कीमत और फीचर्स के बारे में पता चल गया है।
बॉक्स प्राइस की जानकारी हुई लीक
रियलमी 16प्रो सीरीज की लॉन्चिंग (Launch of Realme 16 Pro series) से पहले ही कई खासियतें और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चल गया है, लेकिन कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं आई थी। अब हाल ही में Realme 16 Pro+ और इसके कई वेरिएंट के बॉक्स प्राइस की जानकारी लीक हो गई हैं। अब लॉन्चिंग से पहले ही इस सीरीज के पूरे लाइनअप की कीमतें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं और इसके साथ रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशन के बारे में भी पता चल गया है।
Realme 16 Pro की कीमतें
एक्सपर्ट ने Realme 16 Pro सिरीज की रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशन के साथ कीमतों को लेकर जानकारी साझा की है। Realme 16 Pro 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अगर आप खरीदते हैं तो इसकी कीमत 31,999 रुपये के आस-पास हो सकती है। वहीं, Realme 16 Pro के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (Realme 16 Pro Price) 33,999 रुपये के आस-पास हो सकती है। वहीं, इसके मॉडल के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का रेट 36,999 रुपये के आस-पास हो सकता है।
Realme 16 Pro+ की कीमत
बात करें कीमतों की तो Realme 16 Pro+ 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का रेट 39,999 रुपये के आस-पास हो सकता है। वहीं, इस फोन के 8GB RAM और 256GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये के आस-पास आ सकती है। इसके साथ ही Realme 16 Pro+ मॉडल के टॉप वेरिएंट की कीमतों (Realme 16 Pro+ Price) की बात करें तो इसकी कीमत 44,999 रुपये के आस-पास रह सकती है। जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज स्पेस मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं जो लोग ऑफलाइन फोन बुक करेंगे, उनको कंपनी मर्चेंडाइज भी देने वाली है।
रियलमी 16 प्रो सीरीज का कैमरा सैटअप
आगामी रियलमी 16 प्रो सीरीज (Realme 16 Pro Series) में 7,000mAh की टाइटन बैटरी मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो इस फोन के लाइनअप के दोनों हैंडसेट में Lumacolor इमेज-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, इस कैमरे में 200 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट मास्टर प्राइमरी रियर कैमरा होगा। Realme 16 Pro+ 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन ओर 4 चिपसेट होगा। वहीं, Realme 16 Pro 5G की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-मैक्स 5G SoC शामिल होगा।
