home page

CORONA in India मंगाली गांव के बिगड़ रहे हालात, पॉजिटिव आने के बाद भी बाहर घूम रहे लोग

HR BREAKING NEWS कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। शहर के बाद इस महामारी ने गांवों की तरफ रूख कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में जिले के गांवों में कोरोना के काफी केस सामने आए है। कोरोना के कारण ही कई लोगों की मौत हो चुकी है। कई गांवों में
 | 
CORONA in India मंगाली गांव के बिगड़ रहे हालात, पॉजिटिव आने के बाद भी बाहर घूम रहे लोग

HR BREAKING NEWS

कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। शहर के बाद इस महामारी ने गांवों की तरफ रूख कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में जिले के गांवों में कोरोना के काफी केस सामने आए है। कोरोना के कारण ही कई लोगों की मौत हो चुकी है। कई गांवों में तो डैथ रेसो ज्यादा। शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव मंगाली की बात जाए तो यह गांव भी कोरोना महामारी से अधूता नहीं है। गांव के हालात ये है कि 60 प्रतिशत लोग बुखार, खांसी, जुकाम की चपेट है। सात लोगों की कोरोना बीमारी से मौत हो चुकी है। आए दिन पचास से अधिक केस पॉजिटिव पाए जा रहे है। बढ़ रहे केसों के बावजूद भी पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीज घर में होम आईसोलेट न होकर बाहर गलियों में घूम रहे है। यहीं कारण है कि कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

बाहर घूम रहे लोग

मंगाली गांव में आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण ये भी है कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे है उनमें से अधिकतर लोग घरों से बाहर घूम रहे है। यहीं कारण है कि आए दिन मरीज बढ़ रहे है। वहीं आज एक दुकानदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई उसके बाद भी वह दुकान खोलकर बैठ गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर कोरोना मरीज को होम आइसोलेट होने की बात कहते रहे लेकिन उसने डॉक्टर की एक न सुनी। यहीं हाल गांव के कुछ और लोगों का भी है। वहीं गांव के हालात ये है कि लोग घरों के अंदर रहे है।

भय के चलते नहीं करवा रहे टेस्ट

जानकारी अनुसार मंगाली गांव के 60 प्रतिशत लोग बुखार, जुकान और खांसी से ग्रस्त है। लोगों के दिल में भय है कि जो लोग कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हो रहे है उनकी मौत हो गई। इस कारण भी ग्रामीण अस्पताल में सैंपलिंग करवाने नही आ रहे है। बल्कि अपने स्तर पर लोग दवाइयां ले रहे है जो उनके स्वास्थ्य पर असर डाल रही है।

सैंपलिंग के लिए नहीं आ रहे

डॉक्टर ज्योति पूनियां का कहना है कि मंगाली पीएचसी के अंतर्गत आने वाले गावों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे है। लोगों को बार बार सैंपलिंग करवाने और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी लोग अस्पताल नहीं आ रहे है। देखने में यह भी आ रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोग घर पर रहने की बजाय बाहर घूम रहे है और कोरोना फैला रहे है।

आज फिर टूटा रिकार्ड 1465 केस आए

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। लॉकडाउन के बाद भी हर रोज रिकॉर्ड टूट रहे है। शनिवार को 1465 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इतना ही नहीं 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है। रिकवरी रेट 75 प्रतिशत पर पहुंच गया है।