home page

CORONA पर सरकार की बेबसी – कहा वक्त आ गया है, घर के अंदर भी Mask पहनों और किसी मेहमान को भी बुलाओ

HR BREAKING NEWS बढ़ते CORONA संक्रमण पर सरकारें भी बेबस नजर आ रही हैं। सोमवार को नीति आयोग ने कहा, ”अब वक्त आ गया है, जब हमें घर के अंदर परिवार के साथ रहते हुए भी मास्क पहनना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मेहमानों को घर पर न बुलाएं। नीति
 | 
CORONA पर सरकार की बेबसी – कहा वक्त आ गया है, घर के अंदर भी Mask पहनों और किसी मेहमान को भी बुलाओ

HR BREAKING NEWS

बढ़ते CORONA संक्रमण पर सरकारें भी बेबस नजर आ रही हैं। सोमवार को नीति आयोग ने कहा, ”अब वक्त आ गया है, जब हमें घर के अंदर परिवार के साथ रहते हुए भी मास्क पहनना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मेहमानों को घर पर न बुलाएं। नीति आयोग में हेल्थ मिनिस्ट्री के मेंबर डॉक्टर वीके पॉल ने कहा- डर या भय न फैलाएं, इससे हालात सुधरने की बजाए और बिगड़ सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अब लोग घर में भी मास्क लगाने लगे हैं।

CORONA पर सरकार की बेबसी – कहा वक्त आ गया है, घर के अंदर भी Mask पहनों और किसी मेहमान को भी बुलाओ

ये भी पढ़ें………..जानिए चुनाव आयोग को Madras High Court ने क्यों लगाई फटकार- कहा आपकी वजह से आई Corona की दूसरी लहर आई – आप पर हत्या का मुकदमा होना चाहिए

एक संक्रमित 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है

डॉ. पॉल ने कहा- कि रिसर्च बताती है कि अगर एक व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिंग न अपनाए तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अगर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपना फिजिकल एक्सपोजर 50% तक कम कर दे तो एक महीने में 15 लोग और 75% कम करने पर ढाई लोगों को ही इन्फेक्ट कर पाएगा। होम आइसोलेशन में अनइन्फेक्टेड व्यक्ति ने मास्क लगाया है और इन्फेक्टेड व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया है तो इन्फेक्शन का खतरा 30% रहेगा। अगर इन्फेक्टेड और अनइन्फेक्टेड व्यक्ति, दोनों ने मास्क लगाया हो तो इन्फेक्शन का खतरा घटकर 1.5% ही रहेगा।

CORONA पर सरकार की बेबसी – कहा वक्त आ गया है, घर के अंदर भी Mask पहनों और किसी मेहमान को भी बुलाओ

ये भी पढ़ें……….ऑक्सीजन, वेक्सीन व जरूरी दवाओं की कालाबाजारी को अब Haryana Police ऐसे करेगी काबू, जानें क्या है रणनीति

सरकार के मुताबिक, पूरे देश में अब तक वैक्सीन के 14 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं। 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज भी लग चुका है। झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे 12 राज्यों ने अपने 90% से ज्यादा हेल्थवर्कस को वैक्सीन का पहला डोज दे दिया है। ऑक्सीजन की कमी से जुड़े एक सवाल पर कहा गया कि सरकार ने अस्पतालों को ऑक्सीजन का सही तरीके और सावधानी से इस्तेमाल करने को कहा है। हमें ऑक्सीजन का लीकेज भी रोकना होगा।

ये भी पढ़ें……….Five patients died due to lack of oxygen: ऑक्सीजन न मिलने से पांच कोरोना मरीजों की सांसे टूटी, परिजनों का हंगामा

पीरिएड्स के दौरान वैक्सीनेशन सुरक्षित
महिलाओं से जुड़े एक जरूरी सवाल पर सरकार ने कहा है कि मासिक धर्म या माहवारी (पीरिएड्स) के दौरान भी वैक्सीन लगवाना सुरक्षित है। यानी वैक्सीन का पीरिएड्स से कोई संबंध नहीं है। बता दें कि इस मामले को लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है, जिसमें यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं के लिए वैक्सीन लगवाना नुकसानदायक है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ें………BSEH/HBSE Class 10 Exams Update : हरियाणा बोर्ड इस आधार पर 10वीं के स्टूडेंट्स को करेगा प्रमोट

डरने की जरूरत नहीं
सरकार ने कहा है कि महामारी से डरने की जरूरत नहीं है। इससे फायदे की बजाए नुकसान ही होगा। डॉक्टर पॉल के मुताबिक, भारत में मेडिकल यूज के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन मौजूद है, लेकिन उन्होंने माना कि इसको ट्रांसपोर्ट करना यानी अस्पतालों तक पहुंचाना बड़ी चुनौती है।

CORONA पर सरकार की बेबसी – कहा वक्त आ गया है, घर के अंदर भी Mask पहनों और किसी मेहमान को भी बुलाओ

ये भी पढ़ें………शहर के इस निजी अस्पताल में पांच कोरोना मरीजों की मौत पर हिसार दौरा करने पहुंचे सीएम ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ डर की वजह से हॉस्पिटल्स में बेड बुक करा रहे हैं। सरकार ऐसे लोगों से अपील करती है कि वे सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही अस्पताल में भर्ती हों। उन्होंने कहा कि रेमेडेसिविर और टोसिलिजुमैब जैसी दवाओं का इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।