home page

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले को लेकर CBI टीम ने हिसार के अलग-अलग एरिया में छापेमारी की दी दस्तक

HR BREAKING NEWS, HISAR चाइल्ड पोनोग्राफी(child pornography case)मामले में की दिल्ली CBI टीम ने हिसार के बासड़ा व नहला गांव के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। Dr सतेंद्र नवल, गुरुग्राम में नवल हॉस्पिटल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट है और हिसार में भी उनकी एक ब्रांच हैं। 150 करोड़ का घोटाला पकड़ा गया है।
 | 
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले को लेकर CBI टीम ने हिसार के अलग-अलग एरिया में छापेमारी की दी दस्तक

HR BREAKING NEWS, HISAR चाइल्ड पोनोग्राफी(child pornography case)मामले में की दिल्ली CBI टीम ने हिसार के बासड़ा व नहला गांव के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। Dr सतेंद्र नवल, गुरुग्राम में नवल हॉस्पिटल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट है और हिसार में भी उनकी एक ब्रांच हैं। 150 करोड़ का घोटाला पकड़ा गया है। वही सिरसा में भी आज कई पॉलिटीशियन के यहां CBI की रेड पड़ी है।

एरिया के बालसमंद क्षेत्र के दो गांवों और हिसार के शहरी इलाके में जांच करने की सूचना

टीम ने बासड़ा वासी सतकार के खिलाफ 120 बी, आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत के दर्ज करते हुए 22 नवंबर को जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया है। सीबीआई टीम के आगे सतकार ने कुबूला है कि उसकी एक लोगिन आईडी है जिस पर पोनोग्राफी (child pornography case) से जुड़े लिंक मिलते हैं। वह पैसे कमाने के लिए इन लिंक को आगे शेयर करता था।

बताया जा रहा हैं कि टीम ने गांवों से लैपटॉप और कंप्यूटर की भी जांच की

टीम ने सतकार के घर से एक मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, मैमोरी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड जब्त किया है। आरोपी के अलावा टीम ने घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल आदि की भी जांच की है। टीम ने नहला वासी प्रवीण का फोन व अन्य सामान भी जब्त किया है।

आईपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए टीम ने दस्तक दी

चाइल्ड पोनोग्राफी (child pornography case) मामले में दिल्ली से आई CBI की टीम ने इंस्पेक्टर डीसी यादव, इंस्पेक्टर संजीव चंद्र व सोमन बैनर्जी की टीम ने करीबन सुबह सात बजे हिसार के अलग-अलग एरिया में छापेमारी की थी जो रात के आठ बजे तक जांच कर रही थी। सतकार के फोन में टीम को सोशल मीडिया पर चार ग्रुप की जानकारी मिली है जिनमें चाइल्ड पोनोग्राफी(child pornography case) के लिंक शेयर किए जाते थे। मोबाइल या लेपटॉप के जिन आईपी एड्रेस से चाइल्ड पोनोग्राफी(child pornography case) से संबंधित वीडियो व फोटो आगे शेयर किए गए थे उनके यहां सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई थी।

हिसार, फतेहबाद और सिरसा भी जांच के दायरे में

सीबीआई की टीमों ने मंगलवार को देश के 14 राज्यों में चाइल्ड पोनोग्राफी(child pornography case) को लेकर जांच अभियान शुरू किया था। टीम ने बासड़ा के अलावा बांडाहेड़ी, डिफेंस कॉलोनी व फतेहाबाद के नहला गांव में भी जांच करते हुए दो युवकों को नोटिस दिए हैं। सीबीआई टीम के मेंबर सोमन बैनर्जी के अनुसार आरोपियों को कितना पैसा लिंक शेयर पर मिलता था और कैसे यह नेक्सस चल रहा था इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता।