के के म्यूजिक बीट लेकर आ रहा है हरियाणा की बड़ी म्यूजिक एल्बम
HR BREAKING NEWS
रोहतक । दोस्तों, ये दौर हम सब के लिए बड़ा मुश्किल भरा है, चारों तरफ़ नकरात्मकता और जीने की जद्दोजहद है, लेकिन जल्दी ही हम इस सब से निकल कर फिर से पहले जैसी जिंदगी जी पाएगे। यह बात केशन ने कही। यह बात उन्होंने कोरोन काल में चारों ओर फैली नकारात्मक उर्जा के बीच में एक म्यूजिक एल्बम लांच होने की जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमने इसी नकारत्मकता के दौर में कुछ सकारात्मक करने की कोशिश की है। के के म्यूजिक बीट आप सबके लिए हरियाणा की बड़ी म्यूजिक एल्बम ले के आ रहे हैं।
इसमें अलग अलग तरह के 11 गीत हैं। जिनको हरियाणा और पूरे देश के सुप्रसिद्ध गायकों जैसे सोमवीर कथूरवाल, मनीषा शर्मा, गुलशन बाबा आदि ने गाया है। गीतों को लिखा है गुलशन बाबा ने और म्यूजिक अक्षत राही ने दिया है। बता दें कि वीडियो डायरेक्शन केशव कादियान और सचिन अग्रवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोग के के म्यूजिक बीट के पिछले गीतों की तरह ही इस एल्बम को भी भरपूर प्यार देंगे।
