home page

एनआरआई ने ससुरालियों से मांगे 30 लाख, नहीं दिए तो किया ये काम। HR BREAKING NEWS

जालंधर। शादी के कुछ दिन बाद ही एनआरआइ पति व सास-ससुर ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यहां तक कि 30 लाख की मांग पूरी न होने पर शादी की रजिस्ट्रेशन तक नहीं करवाई। जब विवाहिता ने पुलिस को शिकायत दी तो एनआरआइ पति कनाडा चला गया। विवाहिता ने एसएसपी को
 | 
एनआरआई ने ससुरालियों से मांगे 30 लाख, नहीं दिए तो किया ये काम। HR BREAKING NEWS

जालंधर। शादी के कुछ दिन बाद ही एनआरआइ पति व सास-ससुर ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यहां तक कि 30 लाख की मांग पूरी न होने पर शादी की रजिस्ट्रेशन तक नहीं करवाई। जब विवाहिता ने पुलिस को शिकायत दी तो एनआरआइ पति कनाडा चला गया। विवाहिता ने एसएसपी को शिकायत दी तो अब जांच के बाद एनआरआइ पति व सास-ससुर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी के आदेश पर महिला थाने की सब इंस्पेक्टर नवदीप कौर ने इसकी जांच के बाद रिपोर्ट में बताया कि भोगपुर की नवजीत कौर की शादी 23 फरवरी 2020 को पटियाला के गांव धामोमाजरा स्थित संदीप एनक्लेव के रहने वाले मनजिंदर सिंह से हुआ था। यह शादी खरड़-लांढरा रोड स्थित एक फार्म हाउस में हुई थी। मनजिंदर सिंह कनाडा का स्थायी नागरिक है।

शादी के कुछ समय बाद ही एनआरआइ पति मनजिंदर सिंह, ससुर बलदेव सिंह व सास कुलवंत कौर ने नवजीत को ताने मारने शुरू कर दिए। वो कहते थे कि यह शादी उनकी हैसियत के मुताबिक नहीं हुई। इसी दौरान 11 जून को नवजीत मायके आ गई। इसके बाद वो दहेज में नकदी और कार मांगने लगे। इसे देखते हुए नवजीत ने मनजिंदर को शादी को रजिस्टर्ड करवाने के लिए कहा। यह सुनकर मनजिंदर व ससुरालियों ने दस लाख रुपये नकद और कार के लिए 20 लाख रुपये मांगे। यह मांग पूरी नहीं हुई तो शादी की रजिस्ट्रेशन नहीं हुई। इसकी पुष्टि शादी की रजिस्ट्रेशन के लिए गवाह के तौर पर गए नंबरदार सुखविंदर सिंह ने भी की।

News Hub