home page

Bihar news : दूल्हे के हेलीकाप्टर को नहीं मिली परमिशन तो ऊपर से ही गांव के लगा दिए 7 फेरे

viral news : शादी करने के लिए दूल्हे ने हेलीकाप्टर बुक किया और जब ससुराल पहुंचा तो उसे लैंड करने की इज़ाज़त नहीं मिली तो दूल्हे ने हवा में ही गांव के 7 फेरे लेकर शादी कर ली, आइये डिटेल में जानते हैं क्या है ये मामला 

 | 
bihar news

HR Breaking News, New Delhi : बिहार के जहानाबाद जिले में दूल्हा हेलिकॉप्टर  से सात फेरे लेने के लिए पहुंचा था. लेकिन जिला प्रशासन ने लैंडिंग की इजाजत नहीं दी. इस के बाद लड़के वाले ने गांव के ऊपर से ही हेलिकॉप्टर से सात फेरे लगाए. वहीं, वर और वधु को गया एयरपोर्ट के रास्ते जमशेदपुर के लिए विदा करना पड़ा. यह मामला जहानाबाद जिले के घोषी थाना इलाके के मोहद्दीपुर गांव का है.

Bengaluru : बॉयफ्रेंड के फोन की गैलेरी खोलते ही लड़की के उड़े तोते, मिली 13000 आपत्तिजनक फोटोस

मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले रामानंद दास की  दिली ख्वाहिश थी कि वह अपनी डॉक्टर बेटी को शादी करने के बाद हेलिकॉप्टर से विदाई करें. दुल्हन की मां राजकुमारी भी हाल ही में रेलवे के हॉस्पिटल से रिटायर्ड हुई थीं. उनकी भी इच्छा थी कि बेटी की शादी के बाद गांव से ही हेलिकॉप्टर से ही विदा की जाए. लेकिन प्रशान से इजाजत नहीं मिलने के बाद वर-वधु को गया एयरपोर्ट से ही उड़ान भरना पड़ी. प्रशासनिक सहमति नहीं मिलने के बाद  दुल्हन के परिवार वालों में काफी अफसोस एवं प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.
 
9 लाख रुपए में हेलिकॉप्टर किराए पर किया था बुक
रामानंद दास अपनी डॉक्टर बेटी मेघा रानी की शादी 27 नवंबर को जमशेदपुर के रहने वाले डॉ विवेक कुमार से बोधगया के होटल में की थी. 28 नवंबर को अपने पैतृक मोहद्दीपुर  गांव से हेलिकॉप्टर  में बैठकर विदा करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं. विदाई के लिए उनके बेटे मृत्युंजय कुमार ने पटना से लगभग 9 लाख रुपए में हेलिकॉप्टर किराए पर बुक कराया था.

Bengaluru : बॉयफ्रेंड के फोन की गैलेरी खोलते ही लड़की के उड़े तोते, मिली 13000 आपत्तिजनक फोटोस

खेत में ही हेलीपैड
दुल्हन के घरवालों ने हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए गांव के खेत में ही हेलीपैड तैयार कर लिया था, लेकिन सिक्योरिटी का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने लैंडिग की परमिशन नहीं दी, जिसकी वजह से गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर चलकर मोहद्दीपुर गांव के ऊपर मंडराया और सात फेरे लगाए और फिर जमशेदपुर के लिए रवाना हो गया

जहानाबाद जिला प्रशासन ने अरमानों पर फेर दिया पानी 
दुल्हन के पिता रामानंद दास ने कहा, "मेरी बेटी घर में ही पढ़कर डॉक्टर बनी थी. तो उसी वक्त हमलोगों ने करार कर लिया था कि जो बाहर पढ़ने में पैसा खर्च होता है, उसी पैसे से हेलिकॉप्टर में बैठकर बेटी को विदा करूंगा. लेकिन प्रशासन ने सिक्योरिटी का हवाला देकर इजाजत नहीं दी

News Hub