Property news : इतना सस्ता बिक रहा ये पूरा गाँव, इतने में तो फार्म हाउस भी नहीं आता, जानिए इसके पीछे की वजह
Property news : एक अच्छा ख़ासा फार्म हाउस लेने के लिए आपको कई करोड़ रूपए खर्चने पड़ सकते हैं पर हम आपको बता दें की ये पूरा गांव एक फार्महाउस से भी कम कीमत में बिक रहा है और इस गांव की खूबसूरती देख कर आप भी हैरान रह जायेंगे

HR Breaking News, New Delhi : यूं तो शानदार घर खरीदने का सपना तो सबका होता है, लेकिन इंसान को अपने बजट के मुताबिक फ्लैट या फिर छोटे घर में ही संतुष्ट रहना पड़ता है. ऐसे में अगर कोई पूरा का पूरा गांव खरीदने की ख्वाहिश रखता है तो ये उसके पास अच्छा पैसा होगा. आप भी ऐसा ही सोच रहे होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. में जितनी कम कीमत पर एक गांव मिल रहा है, वो जानकर आप दंग रह जाएंगे.
Etawah UP : बड़ी बहन प्रेमी साथ मना रही थी रंगरलिया, छोटी बहनों ने आँखों से देख लिया सब कुछ
आमतौर पर जितनी कीमत पर लोग एक बंगला खरीद पाते हैं, उतने में रोमानिया में एक गांव (Village On Sale For 6.5 Crores) बिक रहा है. इस गांव को रियल एस्टेट प्लेयर सोथबी इंटरनेशनल की ओर से बेचा जा रहा है. इसकी ओर से शोकेस की गई तस्वीरों में आप गांव की सुंदरता, रोमानियन वास्तुकला और आधुनिक सुख-सुविधाओं की झलक देख सकते हैं.
गांव की सुंदरता चकित कर देगी
इस गांव में बने हुए घर आकर्षक, रंगीन और बहुत सजावटी लग रहे हैं. हरे और नीले दरवाजे, लकड़ी की छत और लकड़ी के बीम से सजे घर, क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को दिखाते हैं. यहां पथरीले स्टोररूम में एक छत पर बगीचा है, जो जड़ी-बूटियों की खेती के लिए बिल्कुल सही है. यहां पेड़ पर बने खूबसूरत घर, पत्थर के रास्ते और ज़िप लाइन के साथ और भी बेहतरीन चीज़ें हैं. इसे लिस्ट करते हुए लिखा गया है- ‘फ़ेरेस्टी में, वो जगह, जहां रोमानियाई परंपराएं अभी भी जीवित हैं, जहां लोक परिधान पहने जाते हैं और लकड़ी के दरवाजों के पीछे कहानियां छिपी हुई हैं. पारंपरिक घरों का एक अनूठा समूह खुद उजागर होने का इंतज़ार कर रहा है’.
सस्ते में मिल रहा है पूरा गांव
Etawah UP : बड़ी बहन प्रेमी साथ मना रही थी रंगरलिया, छोटी बहनों ने आँखों से देख लिया सब कुछ
ये गांव लगभग 2400 वर्ग मीटर के एरिया में बना है. इसमें घर, स्टर्जन, कार्प, ट्राउट वाला एक तालाब, स्टोन स्टोरेज, लकड़ी का मंडप, सौना हॉट टब और बार्बीक्यू ज़ोन भी है. यहां ट्री हाउस और ज़िप लाइन भी मौजूद है. अगर कोई कुदरती नज़ारों का शौकीन है, तो उसे प्रकृति की गोद में दिन बिताने के लिए यहां आना चाहिए. सोथबी में इस गांव को महज $797,872 यानि भारतीय मुद्रा में 6,62,69,373 रुपये में बेचा जा रहा है.