home page

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने देसी ठुमको से महफिल में मचा दिया तहलका, बूढ़ों को भी याद आ गई जवानी

Sapna Choudhary Viral Dance : मशहूर डांसर के रूप में पहचानी जाने वाली सपना चौधरी के डांस का आज हर कोई दीवाना है। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती है तो लोग उनकी एक झलक देखने के लिए एक दूसरे के कंधों पर खड़े हो जाते हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होते रहते हैं।
 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने देसी ठुमको से महफिल में मचा दिया तहलका, बूढ़ों को भी याद आ गई जवानी

HR Breaking News : (Sapna Choudhary Uttar Pradesh dance) देसी क्वीन के नाम से फेमस डांसर सपना चौधरी ने अपने डांस के बलबूते पर दुनिया भर में खुद के नाम के साथ-साथ हरियाणवी डांस इंडस्ट्री के नाम को भी चमका दिया है। सोशल मीडिया की दुनिया में भी सपना चौधरी के नाम का सिक्का (Sapna Choudhary Latest Dance) चलता है। सपना चौधरी आए दिन अपने सुंदर फोटोज तथा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है जिन्हें देखकर फैंस काफी खुश हो जाते हैं तथा उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते रहते है।

 


देसी ठुमको से लूट ली महफिल


जब भी सपना चौधरी कोई डांस वीडियो (Latest Dance Video) सोशल मीडिया पर अपलोड करती है तो उनके फैंस उसे पल भर में वायरल कर देते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में सपना चौधरी गाने की बीट पर देसी ठुमके लगाकर महफिल को लूटती हुई नजर आ रही है। सपना चौधरी के इस डांस को देख बूढ़ों को भी अपनी जवानी याद आ गई है।

 


इस डांस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने लपेटे (Sapna Choudhary Viral) पर गजब के ठुमके लगा रही है। सपना चौधरी के इस डांस को देख लोगों के दिलों में करंट दौड़ने लगा है। वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में सपना चौधरी जब अपनी चोटी को लपेटे दे रही है तो नज़ारा देखने लायक ही है।

सपना चौधरी स्टेज शो फीस


एक टॉप डांसर होने के साथ-साथ सपना (Sapna Choudhary Uttar Pradesh dance) चौधरी खूबसूरती के मामले में भी हर किसी को पीछे छोड़ रही है। सपना चौधरी का देसी लूक तथा इनका सादापन हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है। 


हर किसी का दिल जीत लेने वाली सपना चौधरी एक स्टेज प्रोग्राम (sapna choudhary stage show fees) के कभी 3500 रुपए चार्ज लिया करती थी लेकिन आज वही सपना चौधरी अपने डांस के बलबूते पर लोगों के दिलों में कुछ इस कदर छा रही है कि उन्हें स्टेज प्रोग्राम की मुंह मांगी रकम मिल रही है।


लपेटे गाने पर सपना चौधरी द्वारा किया (sapna choudhary stage show) गया यह डांस काफी वायरल हो रहा है। लोग इस डांस वीडियो को रिपीट करके देख रहे हैं। सपना चौधरी द्वारा इस वीडियो में फंस की तरफ किए गए रोमांटिक इशारों की भी लोग काफी तारीफ कर रहे है।