home page

ये है world's most difficult dance, पैरों का तालममेल देख हिल जायेगा सर

जौली डांस : वैसे तो दुनिया में बहुत सरे तरह के डांस होते हैं पर आज हम आपको एक ऐसे डांस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे मुश्किल डांस माना जाता है, आखिर क्यों, आइये जानते हैं 

 | 
world's most difficult dance

HR Breaking News, New Delhi : भारत में इन दिनों जहां देखो वहीं डांस अकादेमी खुल गए हैं. यहां लोग तरह-तरह के डांस स्टेप्स सीखते हैं. भारत में कई तरह के ट्रेडिशनल डांस फॉर्म्स हैं. इसमें कत्थक से लेकर कुचिपुड़ी शामिल है. समय के साथ अब भारत में कई अन्य तरह के डांस फॉर्म्स भी लोगों को करते देखा जाने लगा है इसमें फ्री स्टाइल से लेकर ब्रेक-डांस भी शामिल है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा डांस भी है, जिसे सबसे मुश्किल कहा जाता है.

Second marriage : रिटायर्ड अफसर को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, दुल्हन ने बेहोश करके लूटे लाखों रूपए

हम बात कर रहे हैं जौली की. जी हां, अफ्रीका का ये मशहूर डांस फॉर्म दुनिया में सबसे मुश्किल है. इसे करने कई-कई साल लग जाते हैं. जिस कम्युनिटी का ये डांस है, उसके सदस्य भी इस डांस को सीखने में सालों लगा देते हैं. लेकिन इसके बाद भी इसमें फेल हो जाते हैं. इसमें डांसर तालमेल इतना मुश्किल होता है कि देखते ही दिमाग चकराने लगता है. इसे सिर्फ पुरुष करते हैं, वो भी एक ख़ास तरह का मुखौटा लगाकर.

वायरल हुआ वीडियो

Second marriage : रिटायर्ड अफसर को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, दुल्हन ने बेहोश करके लूटे लाखों रूपए


जौली डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. इस डांस को मर्द करते हैं. इसमें चेहरे पर मास्क लगाए शख्स अपने पैरों को अजीबोगरीब तरीके से हिलाते हुए डांस करते हैं. इस डांस को सबसे मुश्किल कहा जाता है. ये डांस अफ्रीका के गुरो समुदाय के लोगों की संस्कृति का हिस्सा है. ये डांस महिला के सौंदर्य को ट्रिब्यूट है. इस डांस में पहले जाना वाला मास्क दो तरह का होता है. एक है ब्लॉ और दूसरा है दजला. इसे दजला लौ जौली के नाम से भी जाना जाता है. जिसका मतलब होता है दजला की बेटी.

पैरों का तालमेल मुश्किल
इस डांस को करना दुनिया में सबसे मुश्किल माना जाता है. इसमें डांसर संगीत की ताल पर अपने पैरों को तेजी से हिलाता है. पैरों के मूवमेंट की स्पीड आपको हैरान कर देगी. इसके अलावा डांस करने के दौरान पहना जाने वाला मुखौटा भी लोगों को हैरान कर देता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस डांस का वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोग हैरान हैं कि कोई इस डांस के स्टेप्स को याद भी कैसे रख पाता है. आपको बता दें कि जिस समुदाय का ये डांस है, वो भी इसे आसानी से नहीं कर पाते. इसमें महारत हासिल करने में उन्हें कई साल लग जाते हैं.

Second marriage : रिटायर्ड अफसर को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, दुल्हन ने बेहोश करके लूटे लाखों रूपए