home page

Video Viral : श्रेया चौधरी ने सूट में खाली की बोतल, लोग हो गए आउट ऑफ कंट्रोल

Video Viral : डांस की दुनिया में सपना चौधरी के बाद श्रेया चौधरी ने तहलका मचा दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर श्रेया चौधरी के डांस की खूब चर्चा हो रही है। स्टेज पर श्रेया ने पानी की बोतल को सूट में डाल रंगीन डांस (Dance) किया है। उनके मदमस्त डांस को देख फैंस दीवाने हो उठे हैं। श्रेया ने स्टेज पर ऐसा गजब डांस (Dance Staps) किया है कि फैंस उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। 

 | 
Video Viral : श्रेया चौधरी ने सूट में खाली की बोतल, लोग हो गए आउट ऑफ कंट्रोल

Hr Breaking News (Video Viral) : सपना चौधरी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की जानी मानी डांसर है, लेकिन अब सपना चौधरी, गोरी नागोरी और मुस्कान बेबी जैसी बड़ी डांसर को टक्कर देने के लिए एक नई अदाकारा आ गई है। इस डांसर का नाम श्रेया चौधरी है। श्रेया चौधरी ने लोगों को ऐसा गजब डांस (Dance) दिखाया है कि हर कोई  उनके डांस का दीवाना हो गया है जिसे देखो वो श्रेया की तारीफ करता नहीं थक रहा है। 

श्रेया चौधरी ने स्टेज पर प्यारे प्योर इशारे कर लोगों को इस तरह से कनेक्ट किया है कि लोग बिना पलक झपकाए उनके एक एक ठुमके को देख रहे हैं। लोग इनके डांस के मुरीद हैं। स्टेज शो में श्रेया ने अपने डांस में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 

 

श्रेया चौधरी ने लूट लिए लाखों लोगों के दिल 

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी और गोरी नागोरी की तरह श्रेया चौधरी के नाम का डंका बज रहा है। श्रेया चौधरी के डांस वीडियो (Video Viral)  आए दिन हिट हो रहे हैं। फैंस इनके डांस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। श्रेया ने हसीन डांस कर लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। उनकी निराली अदाएं लोगों को खूब पसंद आई है। 

 

सपना, गोरी सबको कर दिया फेल 

 

श्रेया चौधरी के पॉपुलैरिटी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि आज सोशल मीडिया पर उनके दर्जनों वीडियो (Video Viral) ऐसे हैं जिनपर अब तक लाखों में व्यूज आ चुके हैं और कॉमेंस सेक्शन में फैंस ने कॉमेंट की बारिश कर दी है। एक यूजर ने लिखा है, मैडम जी आपने तो सबको फैल कर दिया, वहीं कई फैंस उन्हें हार्ट के इमोजी भेज रहे हैं। 

सूट में डाली पानी की बोतल 

सोशल मीडिया पर श्रेया चौधरी के डांस वीडियो ने धूम मचा दी है। इंटरनेट पर श्रेया चौधरी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। इस वीडियो (Video Viral)  में श्रेया ने हरियाणवी गाने पर कमाल का डांस किया है। स्टेज पर श्रेया ने पानी की बोतल को सूट में डालकर खाली कर दिया है और फिर पूरे बदन को हिलाकर लोगों के पसीने छूड़ा दिए हैं। 

रंगीन अदाएं दिखाकर जमाया रंग 

जवान ही नहीं श्रेया का ऐसा रंगीन डांस देख तो बूढ़ों में भी जवानी सा जोश आ गया है। श्रेया चौधरी ने हरियाणवी गाने पर ऐसा रंग जमाया है कि फैंस उन्हें एकटक देखते रह गए हैं। श्रेया चौधरी ने स्टेज पर अलग -अलग अंदाज में डांस (Video Viral)  किया है। स्टेज पर डांस के दौरान श्रेया ने फैंस की ओर प्यार भरे इशारे किए हैं जिन्हें देख लोग आउट ऑफ कंट्रौल हो गए हैं। श्रेया चौधरी ने पैसा वसूल परफॉर्मेंस दी है। 

श्रेया ने दिखाया चढ़ती जवानी का जोश 

इस परफॉर्मेंस में श्रेया चौधरी ने अपने उपर पानी की बोतल उड़ेल कर स्टेज तोड़ डांस (Video Viral)  किया है। श्रेया ने पूरी एनर्जी के साथ उछल उछल कर डांस किया है। श्रेया चौधरी की चढ़ती जवानी का जोश देख फैंस हैरान रह गए हैं। एक तो श्रेया का गजब डांस और वहीं उनका भीगा बदन लोगों को मदहोश कर रहा है।

टाइट सूट में दिखाई निराली अदाएं 

श्रेया चौधरी ने ब्लैक कलर का टाइट फिटिंग का सूट पहना हुआ है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है। श्रेया चौधरी ने हरियाणवी गाने तेरे इशक में नाचेंगे पर निराली अंदाज में डांस किया है। स्टेज पर श्रेया ने ऐसा बेजोड़ डांस किया है कि सभी बड़ी डांसर को पीछे छोड़ दिया है। 

फैंस डांस को देख उनके मुरिद हो गए हैं। श्रेया चौधरी हरियाणा, राजस्था और यूपी ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस हो गई है। उनके चाहने वाले उनके डांस वीडियो (Video Viral)  पर जामकर लाइक और कॉमेंट कर रहे हैं। श्रेया चौधरी ने अपने शानदार डांस से पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया है।