home page

Viral Video : प्रीति ने हिला दी स्टेज, रातोंरात हो गई वायरल

Viral Video : हरियाणवी डांस की दुनिया में बड़ी बड़ी डांसर को टक्कर देने के लिए अब प्रीति लथवाल आ चुकी है। इनका डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है। प्रीति ने स्टेज पर ऐसा गजब का डांस किया है कि लोग दीवाने हो गए हैं। इन दिनों प्रीति का एक डांस वीडियो (viral Dance) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस प्रीति के हसीन डांस वीडियो को बार बार देख रहे हैं। प्रीति ने ऐसे गजब के ठुमके लगाए हैं कि बड़ी बड़ी डांसर को भी फेल कर दिया है। 

 | 
Viral Video : प्रीति ने हिला दी स्टेज, रातोंरात हो गई वायरल

Hr Breaking News (Viral Video) : डांस की दुनिया में प्रीति लथवाल ने अपने हसीन डांस से लाखों फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है। अब सोशल मीडिया पर प्रीति के डांस वीडियो (Viral Video) आए दिन ही वायरल हो रहे हैं। 
हाल ही में इंटरनेट पर प्रीति लथवाल का एक नया डांस वीडियो (Viral Dance Video) सामने आया है इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर मदमस्त डांस करती नजर आ रही है। फैंस उनके डांस को खूब एंजॉय कर रहे हैं। 

वायरल हो रहे डांस वीडियो (Viral Dance Video) में प्रीति लथवाल ने हरियाणवी गाने की बीट पर शरीर का अंग अंग हिला दिया है। फैंस को प्रीति का डांस मदहोश कर रहा है। प्रीति लथवाल ने हरियाणवी गाने ‘हवा में काले काले बाल’ पर टाइट फिटिंग का सूट पहन ताबड़तोड़ ठुमके लगा हैं। प्रीति ने स्टेज पर अलग अलग डांसिंग स्टेप्स दिखाए हैं। 

प्रीति का वायरल हुआ डांस वीडियो 

प्रीति के लटके झटके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। प्रति लथवाल ने रंगीन अदाओं से ऐसा समा बांध दिया है कि जवान ही नहीं बूढ़े भी डांस करने लगे हैं। फैंस उनके लटके-झटकों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। 
प्रीति लाथवाल के सॉलिड डांसिंग मूव्स वाले वीडियो (Viral Video) को अब तक कई लाखों व्यू मिल चुके हैं।  प्रीति ने कूद कूद कर ठुमके लगाए हैं। अपने गदर वीडियो (Viral Video Preeti) की वजह से यूट्यूब के साथ-साथ फैंस के दिलों पर भी छा गई हैं। बता दें कि प्रीति लाथवाल भी अन्य डांसर की तरह पहले सिंगर रह चुकी है और अब डांसिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया है। 

 

सपना से दो कदम आगे निकली प्रीति

उनके डांस के साथ-साथ लोग उनकी आवाज के भी दीवाने हैं। प्रीति लथवाल ने 4 साल पहले स्टेज शो की शुरूआत की थी। प्रीति ने स्टेज पर ऐसे ऐसे गजब के डांस दिखाए हैं कि आज लाखों फैंस सिर्फ उन्हें देखना चाहते हैं। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। 


प्रीति आज सपना से भी दो कदम आगे निकल चुकी है। इस डांसर के शो यूपी, हरियाणा, राजस्थान और बिहार तक होते हैं। जब भी फैंस को पता चलता है कि कहीं पर प्रीति का स्टेज शो है तो उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में फैंस दूर दूर से आते हैं। 

एक स्टेज शो के लिए लाखों में फीस चार्ज करती है प्रीति

गोरी नागोरी, रचना तिवारी और आरसी उपाध्याय की तरह प्रीति लाथवाली भी एक स्टेज शो के लिए लाखों में फीस चार्ज करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति लाथवाल एक स्टेज शो के लिए  2 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। 
इन दिनों यूट्यूब पर प्रीति लाथवाल के पुराने डांस वीडियो (Viral Video) आए दिन ही वायरल हो रहे हैं। डांस की दुनिया में प्रीति ने अपने डांस के दम पर अलग पहचान बनाई है।