दूल्हे की खुली पोल: शादी से एक दिन पहले ही दूल्हे पर रेप का मामला दर्ज

यमुनानगर। शादी से 1 दिन पहले ही दूल्हे की पोल खुल गई। दूल्हे पर एक युवती ने 4 साल तक दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने पर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी दूल्हा अपने परिवार सहित फरार है।
पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार युवती ने शिकायत में बताया है कि घर से कुछ दूर रहने वाले इस युवक ने उससे दोस्ती की और फिर शादी करने का वादा कर उससे जबरन चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने उसे कई बार शादी करने के लिए कहा लेकिन वह हर बार टालता रहा। इसी दौरान उसे पता चला कि 25 अक्टूबर को वह शादी करने जा रहा है। जब उसने उससे बात की तो आरोपी ने उससे बात नहीं की।
युवती का आरोप है कि 20 अक्टूबर को आरोपी युवक सागर उसके घर पर आकर उसे कहने लगा कि वह शादी करना चाह रहा है। शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिस दिन युवक उसके घर आया था उस दिन उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे।
युवती का कहना है कि वह शादी करना चाहती है। युवती ने पुलिस को शिकायत दी है। केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही युवक और उसके परिवार वाले वहां से फरार हो गए। पुलिस युवक गिरफ्तार करने उनके घर गई थी लेकिन वहां पुलिस को कोई नहीं मिला। पुलिस आरोपी के ताऊ को थाने लाई है। एसएचओ राकेश राणा ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। अभी युवक अपने परिवार सहित फरार है। उसकी शादी हुई या नहीं इसका भी कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।