home page

पत्नी करवाचौथ पर सजने संवरने की कर रही थी तैयारी, पति ने फंदा लगाकर दे दी जान

यमुनानगर। पांच माह पहले शादी करने वाली यूपी के गोंडा निवासी 19 साल की प्रीति का शव छत पर लगे पंखे के कुंड पर फंदे पर लटका मिला। वह अपने पति रामू के साथ यमुनानगर की कीर्ति नगर कॉलोनी में रह रही थी। अभी तक की जांच में सामने आ रहा है कि उसने सुसाइड
 | 
पत्नी करवाचौथ पर सजने संवरने की कर रही थी तैयारी, पति ने फंदा लगाकर दे दी जान

यमुनानगर। पांच माह पहले शादी करने वाली यूपी के गोंडा निवासी 19 साल की प्रीति का शव छत पर लगे पंखे के कुंड पर फंदे पर लटका मिला। वह अपने पति रामू के साथ यमुनानगर की कीर्ति नगर कॉलोनी में रह रही थी। अभी तक की जांच में सामने आ रहा है कि उसने सुसाइड किया है। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस को प्रीति के मायके वालों के आने का इंतजार है।

रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख लिए, अब गृहमंत्री तक पहुंचा मामला

उधर, बताया जा रहा है कि प्रीति मायके जाने की जिद कर रही थी इस बात को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसका पति अक्सर शराब पीकर घर आता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रीति के मायके वाले जो भी बयान देंगे, उसके आधार पर इसमें कार्रवाई की जाएगी।

बदमाशों ने कार को घेरकर युवती पर चलाई दनादन गोलियां, युवक से साथ फलैट देखकर लौट रही थी युवती

भाई रात को उसके पास गया था, पत्नी से हुआ था विवाद

रामू के भाई ने बताया कि उसका भाई रिक्शा चलाता है। रात को उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ और वह उसके पास लालद्वारा कॉलोनी में आ गया। सुबह वह अपना मोबाइल लेने के लिए कमरे पर आया तो पता चला कि उसकी पत्नी प्रीति फंदे पर लटकी है। किसी तरह से दरवाजा खोला और प्रीति को तुरंत अस्पताल लेकर गए। सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके भाई का कहना है कि उसके भाई की जुलाई में प्रीति के साथ शादी हुई थी। दोनों खुशी से रह रहे थे।

करवाचौथ पर सजने संवरने के लिए लेकर आई थी सामान

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां प्रीति ने करवा चौथ पर सजने संवरने के लिए सामान रखा हुआ था। चूड़ा पैकिंग में ही रखा हुआ था। दोनों का पहला करवा चौथ था। वहीं रामू के चाचा बबलू का कहना है कि जब रामू को पत्नी को मौत का पता लगा, तो वह नहर की ओर भाग गया और जान देने की कोशिश की। उसे लोगों ने पकड़ा।