home page

Farm machinery: सरकार किसानों को दे रही है लाखों रुपये के ये कृषि यंत्र

Farm machinery on Rent: कई बार किसानों को कृषि यंत्र समय पर न मिलने के कारण बहुत समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इससे कृषि उपज पर भी प्रभाव पड़ता है। परंतु किसानों की इस समस्या का अब हल हो गया है। दरअसल किसानों को कृषि यंत्र किराये पर मिल रहे हैं। जानें पूरी जानकारी..
 | 

HR Breaking News, New Delhi: पहले जमाने में खेती का काम करना बहुत मुश्किल होता था। परंतु जैसे ही यांत्रिक दौर आया तो कृषि कार्य बेहद ही आसान हो गया है। आजकल अलग-अलग प्रकार की खेती के लिए अलग-अलग कृषि यंत्र आ चुके हैं। ये यंत्र खेती के बड़े से बड़े कार्यों को कम समय में सरलता से पूरा कर सकते हैं।

इसे भी देखें : Mini Tractors: बेहद कम रेट में ले आए ये टॉप ब्रांड मिनी ट्रैक्टर, परफोर्मंस में हैं नंबर 1

आज हम आपको कई प्रकार की सब्जियों की खेती करने के लिए कृषि उपकरणों (farm equipment) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से खेती करके लाभ कमा सकते हैं। 

कृषि यंत्र से खेती हुई आसान  


किसानों के लिए रिज्ड बेड प्लाटर यंत्र व डायरेक्ट राईस सीडर (Ridged Bed Planter & Direct Rice Seeder) कृषि यंत्र किसी वरदान से कम नहीं है। इन दोनों यंत्रों की सहायता से सब्जियों की खेती करना बहुत सरल हो गया है। इनकी मदद से किसान खेत में खाद व बीज का छिड़काव कम समय में आसानी से कर सकते हैं। ध्यान रहे कि पहली बार इसका इस्तेमाल करने पर किसान खेत में कतार सूखा बोनी करें। किसान भाई इसका इस्तेमाल अपने खेत में खरीफ व रबी के मौसम (Kharif and Rabi seasons) में कर सकते हैं।

इन यंत्रों पर किसानों की राय 


इस बारे में जिला कृषि अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि, किसानों के कार्यों को आसान बनाने के लिए कार्यालय की तरफ से इस साल शासन से दो नए कृषि यंत्र मिले हैं, जो धमतरी के किसानों के लिए बेहद लाभकारी है। इस विषय में किसानों का कहना है कि, यह सब हमारे लिए एक दम नया है। इनकी मदद से अब खेत में कतार बोनी, रोपाई की तरह सूखा बोनी को आसानी से किया जा सकेगा। इसमें बीज को रखकर खेत में आसानी से बुवाई कर सकते है और जुताई के समय भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

और देखिए : Gir Cow: हो जाएं मालामाल, ले आएं ये गाय, 50 से 80 लीटर देती है दूध, 150 रुपये में बिक रहा एक लीटर


ऐसे मिलेंगे यह कृषि यंत्र  


अगर कोई किसान भाई खरीफ फसलों की खेती (Kharif farming) शुरू करने से पहले इन दोनों यंत्रों की मांग करना चाहते हैं, तो वह सरलता से इन्हें किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। विभाग की तरफ से इन यंत्रों को प्रति घंटा 550 रुपए किराये के हिसाब से दिया जाएगा।