home page

Government Scheme for Farmers: सरकार किसानों को दे रही दो लाख रुपये, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Dr. Khubchand Baghel Award : सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजना लाती रहती है। अब सरकार किसानों को पुरस्कार के साथ 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। जानिए किन किसानों मिलेगा लाभ....
 | 
सरकार किसानों को दे रही दो लाख रुपये, जानें कैसे मिलेगा लाभ

HR Breaking News, New Delhi: सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लेकर आती है। ऐसी ही एक योजना में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए डॉक्टर खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित करने जा रही है, जिसमें 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा इस पुरस्कार के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसके आधार पर ही किसानों का चयन किया जाएगा। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

 

 

ये भी देखें : किसानों को अब हर महीने मिलेगी 3 हजार रूपए पैंशन, जानिए पूरा प्रोसेस

 

 

कौन कर सकता है आवेदन  

डॉक्टर खूबचंद बघेल पुरस्कार (Dr. Khubchand Baghel Award )  पाने के लिए किसानों को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरना होगा. किसानों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा ही किया जाएगा और सत्यापन के लिए आवेदन पत्र में भरे विवरण की जांच की जाएगी।


इस पुरस्कार के लिए केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र हैं। यानि ऐसे किसान जो बीते 10 सालों से छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र में काम कर रहे हैं और किसान की कुल सालाना आय का 75 % केवल कृषि से ही अर्जित करते हों।

 

 

और देखिए : बकरी पालन के लिए सरकार दे रही 10 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन

 

चयन एवं मूल्यांकन का मापदंड

  • फसलों की उत्पादकता के लिए अपनाई गई नई कृषि तकनीकी, जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि हुई हो।
  • उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और अन्य किसानों द्वारा अपनाने को प्रोत्साहित करने के प्रयास शामिल है।
  • बीते 3 वर्षों में विभिन्न फसलों की उत्पादकता का स्तर को देखा जाएगा।
  • किसान द्वारा कृषि और संबद्धित क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय और अभिनव कार्य
  • कृषि के क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले किसानों का चयन किया जाएगा।