home page

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के 32 जिलों में अगले 48 घंटों तक होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

राजस्थान के लिए आज IMD ने चेतावनी जारी की है जिसमे मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों तक 32 जिलों में जम कर बारिश होगी। आइये विस्तार से जानते हैं पूरी खबर 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : प्रदेश में लगातार पश्चिमी विक्षोभ  के सक्रिय रहने के कारण सर्दी का सितम जारी है. आने वाले दिनों में जयपुर के मौसम  विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर ज़िलों में आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तन देखने को मिल सकता है.  इसकी के साथ ही  मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए  मौसम अलर्ट जारी किया है. 

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले 48 घंटों के लिए येलो और ऑरेंज  अलर्ट जारी किया गया है. ये  मौसमी अलर्ट प्रदेश 33 जिलों में से 32 जिलों में  जारी किया है. जैसलमेर जिले के मौसम में  कोई बदलाव नहीं होगा.  जो इस प्रकार है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़,जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर


इसकी के साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से  आने वाले समय में रात के न्यूनतम तापमान में भी भारी कमी  आएगी. साथ ही जिन जिलों में अलर्ट घोषित किए गए है उनमें तेज गरज  के साथ ,तेज हवाएं,  बारिश और ओलावृष्टि, होने  की संभावनाए जताई गई है.  इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से घरों में रहने की अपील की है.