IMD Weather : यूपी, बिहार और दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में होगी आफत की बारिश, जान लें 31 जुलाई तक का मौसम
HR Breaking News - (Weather Update)। देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले काफी दिनों से बारिश का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने से बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। मौसम विभाग ने हाल ही में यूपी, बिहार, दिल्ली से लेकर राजस्थान तक आफत की बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
उत्तर भारत के राज्य में पिछले काफी दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अधिकांश राज्यों में छोटी और बड़ी नदियां उफान पर हैं। ऐसे में खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों में अति भारी बारिश होगी।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम -
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) के मौसम की बात करें तो लगातार बादलों की आवाजाही जारी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में बारिश बहुत कम हुई है। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जल्दी इस गर्मी से राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग ने 26 जुलाई यानी आज दिल्ली (Delhi Ka Mausam) में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
यूपी में होगी बारिश -
मौसम विभाग ने यूपी (Up Weather Update) के 10 से ज्यादा जिलों में गलत चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसमें लखनऊ अयोध्या, कानपुर, आगरा, चंदौली, मिर्जापुर, मैनपुरी, रायबरेली, फिरोजाबाद हरदोई, गोंडा, बाराबंकी, फतेहपुर बस्ती और हिम्मतपुर आदि जिले शामिल है। प्रदेश में गंगा से लेकर सरयू नदी तक अचानक जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बिहार में होगी जोरदार बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की नई रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में भी अगले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आईएमडी ने बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें पटना, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सारण, औरंगाबाद, गया, रोहतास, नालंदा, औरंगाबाद और जमुई में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी की है।
राजस्थान के 12 जिलों में अलर्ट -
राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में इस बार मानसूनी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। पिछले काफी दिनों से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में अति भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने कई इलाकों में आज तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्से और इससे सटे उत्तर उड़ीसा झारखंड में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने राजस्थान के हनुमानगढ़, जयपुर, बीकानेर, श्रीनगर, जयपुर शहर, करौली, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, चूरू और 12 जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर -
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में सिरमौर जिले के जतौन बैरेज में सबसे ज्यादा 54 MM बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, लैंडस्लाइड होने की वजह से सड़के पर जाम लग गया है।
उत्तराखंड में बरसेंगे बादल -
मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Uttarakhand Mausam update) में 26 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की घोषणा की है। उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्य महाराष्ट्र, कोकण और गोवा में होगी बारिश -
मध्य महाराष्ट्र, कोकण और गोवा में 26 से 30 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग (Weather Update) ने 25 और 26 जुलाई को मराठवाड़ा में अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, 26 से 29 जुलाई के बीच गुजरात के क्षेत्र में हवाओं और मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र में भी 26 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।
